बजाज शुगर मिल पर किसानों का नौंवें दिन क्रमिक अनशन जारी
बजाज शुगर मिल पर किसानों का नौंवें दिन क्रमिक अनशन जारी
⭕नागल
बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बजाज शुगर मिल गेट पर बीते आठ दिनों से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किया जा रहा किसानों का क्रमिक अनशन आज नौंवें दिन भी जारी रहा। उधर संगठन से जुड़े किसानों ने 16 जनवरी को आशु किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने को गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है
इस दौरान विचार रखते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर बजाज शुगर मिल प्रबंधन तंत्र के साथ इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा बकाया गन्ना भुगतान न होने की स्थिति में किसानों का धरना भुगतान होने तक लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा संगठन से जुड़े किसानों ने 16 जनवरी को अनशन स्थल पर होने वाली किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने को क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क में कर लोगों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष नवीन त्यागी, किसान सेना जिलाध्यक्ष शिवकुमार, महावीर चौधरी, अनिल कमार, अमित प्रधान, अंकित, अभिषेक, प्रदीप कुमार, सुशील मुखिया, राजीव कुमार, संजय चौधरी, रहतू प्रधान, पप्पू चौधरी, संजय त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष विशु त्यागी, नवाब प्रधान आदि रहे।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा
Comments are closed.