मौसम का कहर ढोते किसान रात मे हुई तेज बरसात व ओलावृष्टि से फसले चौपट
बाड़मेर.. शिव उपखंड के कई गांवो मे गुरूवार देर रात मे आई बरसात ओलावृष्टि ने सोए हुए किसानों पर कहर बरपाया क्षेत्र के भियाङ, मोखाब, रातङी, रामदेरिया, कश्मीर, कानासर, उंडू, राजबेरा रतेऊ सहित कई गांवो मे इशबगोल व जीरा कि फसले हुई प्रभावित। दाने दाने को तरसता किसान एक के बाद एक आती हर हफ्ते मौसम की मार। किसानों के हाल बेहाल हो गए ।किसानों की हालत खस्ता है।
कुदरत ने क्या सोच रखा है किसान की झोली मे ईस बार खाली ही नजर आ रही है। किसानों के लिए राम रूठ गया और राज तो पहले से ही रूठा हुआ ही लग रहा है किसानों को 2018 का कृषि कृषि कृषि बीमा कंपनियों ने नहीं दिया और ना ही 2021 का पूरा कृषि क्लेम किसानों को मिला। किसानों के कृषि क्राइम के मामले में कई बार केंद्र सरकार के मंत्री और राजस्थान राज्य सरकार के मंत्री आमने-सामने हुए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए
लेकिन फिर भी 1100 करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बावजूद भी 550 करोड रुपए ही मिल पाए। हमारे जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अबकी बार रबि में हुए नुकसान की सही और शत-प्रतिशत गिरदावरी करवाकर किसानों की उचित पैरवी करके कृषि बीमा कंपनियों से किसानों को क्लेम दिलावे तथा राज्य और केंद्र सरकार अतिरिक्त बजट स्वीकृत करके किसानों को आदान अनुदान की राशि किसानों के खातों में भिजवाए।
Comments are closed.