किसानों का हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च, अपनी मांगें मनवाने के लिए कर रहे प्रदर्शन”
करनाल / “किसानों का हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च, अपनी मांगें मनवाने के लिए कर रहे प्रदर्शन”
किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और उनकी मांग है कि उन्हें MSP पर कानून मिलना चाहिए, पेंशन मिलनी चाहिए, कर्जा माफ होना चाहिए, जिसको लेकर अलग-अलग संगठनों अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आज SKM के आह्वान पर बार फिर से प्रदर्शन किया गया और ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। बता दें कि किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा समेत पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला। वहीं वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पुतले फूंकें जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के प्रधान जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार किसानों को गोली मारने वालों पर कार्रवाई करे। पंजाब के अंदर घुसकर किसानों को उठाने, पीटने और ट्रैक्टर तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई हो। 3 से 4 किलोमीटर लंबा था काफिला
करनाल में पहले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए और उसके बाद वहां से नेशनल हाईवे की तरफ आईटीआई चौक पर पहुंचे। उसके बाद ट्रैक्टर के काफिले को आगे बढ़ाते हुए नेशनल हाईवे पर कर्णेश्वरम्म मंदिर के पास ट्रैक्टर की ब्रेक लगाई। ये ट्रैक्टर का काफिला 3 से 4 किलोमीटर लंबा था, जिसमें अलग अलग जगहों से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। किसानों ने सरकार के खिलाफ नेशनल हाईवे पर बैठकर नारे भी लगाए। कानून व्यवस्था खराब ना हो, लोगों को हाईवे पर परेशानी ना हो इसलिए एसएसबी और हरियाणा पुलिस के भी जवान ट्रैक्टर मार्च के आगे आगे चल रहे थे। वहीं किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द हल निकले मीटिंग हो और जिन मांगों को लेकर किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं उन मांगों को मान लिया जाए।
Comments are closed.