हरियाणा CM के नाम पर फेक ट्वीट वायरल, लिखा- 2024 में युवाओं को पकड़-पकड़ कर देंगे सरकारी नौकरी, खट्टर ट्रोल हुए तो पुलिस ने दर्ज किया केस
हरियाणा CM के नाम पर फेक ट्वीट वायरल, लिखा- 2024 में युवाओं को पकड़-पकड़ कर देंगे सरकारी नौकरी, खट्टर ट्रोल हुए तो पुलिस ने दर्ज किया केस
हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दिया. ट्वीट में लिखा कि 2024 में युवाओं को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे, उन्हें पकड़-पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी. ट्वीट के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
गुरुग्राम के साइबर थाना पश्चिम में तैनात ASI सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा कि संदीप भारद्वाज नाम के एक युवक ने 27 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम से पोस्ट डाली है कि 2024 में युवाओं को नौकरी के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. उनको पकड़-पकड़ कर नौकरी दी जाएगी. हालांकि अब पुलिस ने इस ट्वीट को डिलीट करा दिया है.
वायरल ट्वीट को चेक करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देखा. उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चेक किया, लेकिन कहीं पर भी इस पोस्ट का ट्वीट नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने फर्जी ट्वीट करने वाले व्यक्ति की जांच शुरू की.
Comments are closed.