गाजियाबाद में फर्जी नोटों वाले गैंग का पर्दाफाश असली नोट दिखाकर कागज थमाने वाले महिला समेत पांच गिरफ्तार –
गाजियाबाद में फर्जी नोटों वाले गैंग का पर्दाफाश : असली नोट दिखाकर कागज थमाने वाले महिला समेत पांच गिरफ्तार –
गाजियाबाद : गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने असली नोट दिखाकर नकली नोट थमाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला समेत गैंग के पांच लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 2.35 लाख रुपये की नगदी, एक कार और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस गैंग ने पिछले दिनों एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करके उससे चार लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गैंग के सभी ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग अब तक कई राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।
यह है पूरा मामला
नंदग्राम थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे सतेंद्र त्यागी ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने उससे चार लाख रुपये लूट लिए हैं। सतेंद्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पांचों ने बताया कि वे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करते है जो कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता है। उसे पांच सौ रुपये का असली नोट देकर कहते कि इसे बाजार में चलाकर देखो। क्योंकि वह नोट असली होता था तो बाजार में आसानी से चल जाता था। इसके बाद गैंग के लोग उस व्यक्ति को बीस लाख रुपये नकली नोटों के बदले में असली के दस लाख रुपये ले लेते थे।
कागज की गड्डी थमाकर हो जाते थे फरार
सतेंद्र त्यागी भी कम समय में बड़ा आदमी बनना चाहता था और उसने गैंग पर भरोसा कर उनसे चार लाख रुपये के बदले गैंग से नकली आठ लाख रुपये लेने की डील तय हुई। जिसके बाद गैंग ने सतेंद्र त्यागी से असली चार लाख रुपये लेकर नकली आठ लाख रुपये के नोट थमा दिए और मौके से फरार हो गए। सतेंद्र ने घर आकर देखा तो वे केवल कागज की गड्डियां थी। उन कागज की गड्डियों के ऊपर और नीचे असली पांच सौ रुपये के नोट लगाए गए थे। गैंग अपने साथ एक महिला को भी रखता था जिससे सामने वाला व्यक्ति उनकी बातों पर जल्दी विश्वास कर लेता था। नंदग्राम एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि गैंग के कब्जे से एक कार, 18 सिम, 3 आधार कार्ड, दो फर्जी गाड़ी की नंबर प्लेट सहित 2.35 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
Comments are closed.