Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगा आंखों का जाँच कैंप

52

बिजली निगम की डिस्पेंसरी में लगा आंखों का जाँच कैंप

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। हरियाणा बिजली निगम की डिस्पेंसरी पाँवर हाउस महरौली रोड गुरुग्राम में आज आंखों की संपूर्ण जांच के कैंप का आयोजन किया गया।

आज के इस कैंप का उद्घाटन सुपरीटेंडेंट इंजीनियर T&S एचवीपीएनएल श्री अनिल यादव जी के द्वारा बिजली निगम डिस्पेंसरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अश्वनी कालरा एवं एक्शन T&S एचवीपीएनएल श्री अनिल मलिक जी के साथ सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल की टीम के सानिध्य में रिबन काटकर आज सुबह 9 बजे किया गया। सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल की टीम के द्वारा सभी का पौधे देकर स्वागत किया गया तथा आवाहन किया गया कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा की जाए।
हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम के ऑर्गेनाइजर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल गुरुग्राम के द्वारा लगाए गए इस कैंप में डॉक्टर ईशा, जीवन, अजय, जोगेंद्र, रॉकी, मार्केटिंग हेड श्री मो. शाहनवाज सिद्धकी, दीपक खरवार तथा अरुण शर्मा, शैलेश बंदे आदि की संयुक्त टीम के साथ-साथ बिजली निगम डिस्पेंसरी के श्री रमेश कुमार, धर्मवीर, राम आदि ने आज बिजली निगम की डिस्पेंसरी में आए हुए 56 व्यक्तियों की विधिवत (आधुनिक मशीनों से सुसज्जित वेन में) आंखों की विभिन्न आधुनिक मशीनों के द्वारा जांच की गई तथा चश्मे के नंबर, मोतियाबिंद, दवाईयां तथा अन्य प्राप्त रिपोर्ट के बारे में सभी को विस्तार से बताया गया।
आज के इस कैंप में सर्व श्री महेंद्र सिंह छिल्लर, एसी खनेजा, राजन शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुकेश भ्याना, बनवारी लाल शर्मा, केदार मुंजाल, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र हर्ष, लालचंद, चंद्रावती, रणजीत यादव, धनपति, सुशील, भारत, प्रवेश, धर्मपाल, सुरेंद्र, सतीश, विजय कुमार, विकास गौड़, रामबहादुर, विपिन, मुकेश, राजेंद्र सैनी, अशोक, विपिन, परविंदर राय, प्रवीण, बाबूलाल, पूनम, कृष्ण पाल, सत्यवीर, प्रताप, एसके बंसल, मोहित, अमरजीत, भारत भूषण, एवं कृष्ण पाल आदि अनेकों लोगों ने इस कैंप में अपनी आंखों की मुफ्त जांच कराई।
सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड मोहम्मद शाहनवाज सिद्दीकी एवं दीपक खरवार ने यहां आए हुए लोगों की संख्या एवं भीड़ को देखते हुए बिजली निगम हेल्थ सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अश्वनी कालरा जी से बात करके आगे से महीने में एक बार बिजली निगम की डिस्पेंसरी में कैंप लगाने का वायदा किया जिसका वहां उपस्थित सभी आगंतुकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading