Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोंल पंप पर हुई 14 लाख रूपये नकबजनी की वारदात का खुलासा

12

नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोंल पंप पर हुई 14 लाख रूपये नकबजनी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, चुराई गई राशि बरामद करने में सफलता..!!

            पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि रामजी का गोल स्थित नेशनल हाईवे पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप से 14 लाख रूपये चुराकर ले जाने के प्रकरण का खुलासा व आरोपियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में पुलिस थाना गुड़ामालानी पुलिस टीम एवं जिला डीएसटी टीम द्वारा दिनांक 09.02.23 की रात्रि में रामजी का गोल स्थित पेट्रोल पम्प से 14 लाख रूपये रोकड़ चुराकर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।  

घटना का विवरणः- दिनांक 10.02.23 को प्रार्थी श्री जोगेन्द्र जाति जाट नि. रामजी का गोल फांटा ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.02.23 की रात्रि में रामजी का गोल नेशनल हाईवे पर स्थित प्रार्थी के नायरा पेट्रोल पम्प में स्थित ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में रखे 14 लाख रूपये चुराकर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिमान की तलाश पतारसी शरू की गयी।
कार्यवाही पुलिस :- वारदात की गम्भीरता को देखते हुए श्री जयकिशन उ.नि. प्रभारी चौकी रामजी का गोल एवं श्री महिपालसिंह हैड़ कानि. प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता तथा आसूचना सकंलन के आधार पर संदिग्ध कमलाराम पुत्र फगलुराम जाति भील निवासी भीलों का तला, नेहरो की नाडी पुलिस थाना धनाउ को मय घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार सहित दस्तयाब कर गहनता पुर्वक पुछताछ करने पर मुलजिम कमलाराम द्वारा उक्त वारदात करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार नम्बर जीजे 14 एए 3231 को जब्त किया गया। मुलजिम की ईतलानुसार चुराई गई राशि में से पांच लाख आठ हजार रूपये रोकड़ बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। प्रकरण मेंं सरीक अन्य मुलजिम गिरफ्तारी तथा शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी है।
टीम सदस्य-

  1. श्री रमेश कुमार ढाका निपु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी।
  2. श्री जयकिशन उपनिरीक्षक पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी रामजी का गोल।
  3. श्री महिपाल हैड कानि 926 प्रभारी डीसीआरबी बाडमेर ।
  4. श्री हनुमानराम हैड कानि 271 पुलिस चौकी बाछडाउ।
  5. श्री पुनमचन्द कानि 863 पुलिस चौकी रामजी का गोल।
  6. श्री लिखमाराम कानि 1371 पुलिस चौकी रामजी का गोल।
  7. श्री भुपेन्द्रसिंह कानि 522 डीसीआरबी बाडमेर ।
  8. श्री शिवरतन कानि 98 डीसीआरबी बाडमेर । (विशेष भूमिका)
  9. श्री लुम्भाराम कानि 1790 डीसीआरबी बाडमेर। (विशेष भूमिका)
  10. श्री किशोरकुमार कानि 1377 डीसीआरबी बाडमेर ।
  11. श्री जसाराम कानि 1835 पुलिस लाईन बाड़मेर।
  12. श्री स्वरूपसिंह चालक कानि 12 एमटी बाडमेर।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading