Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बुजुर्गों के अनुभव हमारे लिए अनमोल धरोहर: राव इंद्रजीत

27

बुजुर्गों के अनुभव हमारे लिए अनमोल धरोहर: राव इंद्रजीत

संदीप यादव लोकरा की माता संतोष देवी की शोक सभा में पहुंचे इंद्रजीत

कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह से नहीं टला, सावधानी है जरूरी

मानेसर में पूर्व चेयरमैन कृष्ण यादव के भाई के निधन पर जताई संवेदना

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 बुजुर्गों के अनुभव हमारे लिए अनमोल धरोहर और बेहद कीमती होते हैं । जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे वैसे अनुभव भी जीवन में प्राप्त होते हैं । उम्र दराज बुजुर्गों के अनुभव और उनका मार्गदर्शन सभी के लिए बहुत जरूरी है । घर परिवार में बुजुर्गों की सबसे अधिक सेवा और देखभाल करनी चाहिए। बुजुर्गों के द्वारा दिया गया आशीर्वाद कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है। यह बात सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव लोकरा में संदीप यादव की माता श्रीमती संतोष देवी के निधन के उपरांत गुरुवार को शोक सभा के मौके पर कही । इस मौके पर उन्होंनेे स्व संतोष देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि दी।

उन्न्होंने अपने बेहद करीबी और विश्वसनीय कार्यकर्ता संदीप यादव और उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए परम पिता परमेश्वर से दुख को सहने की कामना भी की । इस मौके पर विशेष रूप से पटौदी की पूर्व एमएलए विमला चौधरी, एडवोकेट अशोक यादव , फर्रूखनगर गौशाला के अध्यक्ष विक्रम ठेकेदार, दीपक तुलसी खंडेवला, हेली मंडी पालिका चेयरमैन सुरेश यादव, सत्यनारायाण शर्मा, टेसवा प्रधाान राजेंद्र यादव, मामचंद, नंबरदार मुंशी, सरपंच महेंद्र, पंच शेर सिंह सहित अनेक समर्थक और प्रबुद्ध ग्रामीण भी मौजूद रहे।

इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान जिस प्रकार की आम जनमानस को परेशानियां झेलते हुए अपनी जिंदगी की एक एक सांस के लिए संघर्ष करना पड़ा है, वह सब देख कर आज भी बहुत पीड़ा होती है । उन्होंने कहा कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य पालन करना चाहिए। उन्होंने कोरोना कॉविड 19 वैश्विक महामारी के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत देश के चिकित्सकों और चिकित्सा वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई वैक्सीन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना भी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना कॉविड 19 महामारी से हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिला है कि आज भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए खास तौर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ काम करने की जरूरत है । इतना ही नहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम भी कर रही हैं ।

उन्होंने कहा कोरोना कोविड-19 के कारण ही इसके संक्रमण को देखते हुए वह जनता के बीच चाह कर भी नहीं नहीं पहुंच पा रहे हैं । लेकिन आज राहत की बात यह है कि दुनिया में भारत देश अपने नागरिकों को कोविड-19 से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की डोज देने के मामले में सबसे आगे है। उन्होंने कहा एक लंबे अंतराल के बाद अपने लोगों के बीच में आने का मौका मिला, गुरुवार को ही राव इंद्रजीत सिंह जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण यादव के भाई ज्ञानचंद के निधन पर मानेसर में शोक संतप्त परिवार के बीच अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे । उन्होंने इस मौके पर पीड़ित परिवार को ढांढस भी ंबंधाया।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार से कोरोना कॉविड 19 पर सामूहिक प्रयासों से काफी हद तक काबू पाया लिया गया है । यही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में वह निरंतर और नियमित रूप से लोगों के बीच में पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए अतीत की तरह से सेवा करते रहेंगे । इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज वह केवल शोक संतप्त परिजनों के बीच हुतात्मा को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवारों का दुख सांझा करने के लिए पहुंचे हैं । निकट भविष्य में जब भी उनका आगमन होगा उसी समय ही अन्य मुद्दों पर सवालों के जवाब देते हुए अपना और सरकार का पक्ष भी सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे।
Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading