गुजवी में लगी सोशलग्राम फाउंडेशन की प्रदर्शनी
गुजवी में लगी सोशलग्राम फाउंडेशन की प्रदर्शनी
संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को दर्शाया गया
संस्था द्वारा “एक व्यक्ति एक पौधा” मुहिम की दी जानकारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। गुरु जभेंश्वर विश्विधालय की ओर से राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् एवं स्वदेशी स्वावलंबन न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे आत्मनिर्भर हरियाणा एवं रोज़गार सर्जन विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विश्विधालयो संगठनो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी।जिसमें शहर के पूर्व एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा संचालित संस्था यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को दर्शाया गया कीं किस प्रकार संस्था द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में लोगों तक ओक्सिजन,ब्लड,बेड,मास्क व ज़रूरी दवाईया मुहैया कराई गयी,माईग्रेन्ट लोगों तक सुखा राशन पहुँचाया गया। हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो० बृजकिशोर कुटियाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें जिन्होंने संस्था के कार्यों को सराहा ओर कहा असल में यही एक सच्चे स्वयंसेवकों व संस्था की पहचान हैं जो इस कोरोनाकाल की घड़ी में लोगों के लिए फ़रिश्ते बन आगे आए। इसी कड़ी में संस्था द्वारा शुरू की गयी “एक व्यक्ति एक पौधा” मुहिम की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक योग़ेश चौधरी ने बताया की इस मुहिम के अंतर्गत देशभर के विश्विधालयो व महाविधालयो में लगभग पाँच हज़ार से ज़्यादा पौधे लगाए जा चुके है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्विधालय के कुलपति प्रो० बलदेव राज कंम्बोज ने कीं।विश्विधालय के कुलपति प्रो० अवनिश शर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।प्रदर्शनी मे लगी विभिन्न स्टालों पर सम्बंधित नए आविष्कारों,तकनीको तथा संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी
Comments are closed.