बहोडा कलां से उंचा माजरा आ रहे गन्दे पानी को रोकने की कसरत
बहोडा कलां से उंचा माजरा आ रहे गन्दे पानी को रोकने की कसरत
पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
समस्या ओर बढे पहले ही उसके स्थाई समाधान के कदम उठाये
गांवो की पंचायती भूमि में तालाब खोद पानी डिस्पोज का सुझाव
फतह सिह उजाला
पटौदी। प्रदीप कुमार उपमण्डल अधिकारी (ना0) पटौदी की अध्यक्ष्ता में पटौदी-बिलासपुर रोड पर स्थित गांव बहोडा कलां से उंचा माजरा की तरफ आ रहे गन्दे पानी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु बैठक हुई। इस बैठक में सतेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता, हरियाणा राज्य सडक विकास निगम, गुरूग्राम, विशाल कुमार, कार्यकारी अभियंता-ाा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके), गुरूग्राम, मनीष कनिष्ठ अभियंता, श्रीमती दीपा कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग पटौदी, दिनेश कुमार ग्राम सचिव बहोडा कलां व रविन्द्र पटवारी खण्ड कार्यालय पटौदी मौजूद रहे।
गांव बहोडा कलां से उंचा माजरा की तरफ आ रहे गन्दे पानी की समस्या के अस्थाई तौर पर किये गये समाधान के कारण वर्तमान में गन्दा पानी गांव उंचा मजरा में नहीं रहा। प्रदीप कुमार एच.सी.एस. उपमण्डल अधिकारी (ना0) पटौदी ने कहा कि पटौदी-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर भविष्य को देखते हुए रिहायशी आबादी की लगातार वृद्धि और नए बन रहे वेयरहाउसों के कारण यह समस्या ओर बढ सकती है, उसके स्थाई समाधान के तौर पर कदम उठाये जाये। सतेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता, हरियाणा राज्य सडक विकास निगम, गुरूग्राम ने अवगत कराया की उक्त रोड के चार लाईन बनाने की डी.पी.आर. तैयार की जा रही है जिसमें बिलासपुर से पटौदी तक रोड के दोनों तरफ नाले बनाने का प्रस्ताव डाला दिया जायेगा। परन्तु उसके लिए कुछ-2 दूरी पर डिस्पोजल प्वाईंट दिये जाये तो उक्त समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। इस बारे में एसडीएम पटौदी द्वारा बिलासपुर से पटौदी में गांव बहोडा कला तथा उंचा माजरा व जरूरत पडने पर अन्य दूसरे गांवो की पंचायती भूमि में तालाब खोद कर उक्त पानी को वहां डिस्पोजल करने का सुझाव देते हुए खण्ड कार्यालय से उपस्थित कर्मचारियों को इसके लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिये।
हेलीमंडी आरओबी पर नहीं हुआ पैचवर्क
एसडीएम प्रदीप कुमार ने लोक निर्माण विभाग से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि हेलीमण्डी में ब्रिज बनने के बाद एक बार भी उसकी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है । जिससे की जगह-2 पर छोटे-2 गढ्ढे बने हुए है , जो हादसों का कारण बन सकते है । ब्रिज की मरम्मत करने हेतु तथा पटौदी शहर में रेवाडी तथा गुरूग्राम चौक पर दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाने हेतु विशेष अभियान चलाकर दोनों चौक अतिक्रमण मुक्त करने व पटौदी शहर में गुरूग्राम रोड पर बरसात के दिनों में पानी एकत्रित होने से वाहन चालको तथा आमजन को काफी समस्या का सामना करना पडता है। उपरोक्त समस्याओं के समाधन हेतु एसडीएम के द्वारा लोक निर्माण विभाग को दिश-निर्देश दिये गये।
Comments are closed.