Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जोधपुर एयरपोर्ट के नए भवन को लेकर कवायद तेज

10

जोधपुर एयरपोर्ट के नए भवन को लेकर कवायद तेज:एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग के लिए पर्यावरण मंजूरी मिली, एक-दाे माह में शिलान्यास संभव, प्रधानमंत्री काे निमंत्रण की तैयारी

जोधपुर

  • गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
    जोधपुर एयरपोर्ट के नए भवन को लेकर कवायद तेज हो गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस दे दी है। अब केवल केंद्र सरकार की ओर से यह क्लीयरेंस मिलने qaभी मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद प्रोजेक्ट का शिलान्यास कराया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे बुलाने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट टर्मिनल की यह नई बिल्डिंग दिसंबर-2024 से पहले बनाने का लक्ष्य है।

दरअसल, कुछ सालों में जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन बढ़ गया है। अब विंटर और समर सीजन में ज्यादा फर्क नहीं है। करीब 10 शहरों से कनेक्टिविटी बनी हुई है। ऐसे में लंबे समय से नए टर्मिनल की बिल्डिंग की आवश्यकता थी। केंद्र सरकार की ओर से यहां सिविल एयरपोर्ट तैयार करने के लिए सारी कवायद पूरी हो चुकी हैं।

कुछ महीने पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नवीनीकरण एवं डवलपमेंट के लिए 307.11 करोड़ रुपए टेंडर निकाला था। इससे नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी, मल्टीलेवल पार्किंग, पैसेंजर मूवमेंट सिस्टम, लिफ्ट एंड एक्सलेटर आदि बनाने प्रस्तावित है। टेंडर लेने वाली एजेंसी ने ग्राउंड वर्क भी शुरू दिया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद यात्रियों की क्षमता को चार गुणा तक बढ़ाया जा सकेगा। मास्टर प्लान के अनुसार मौजूदा टर्मिनल भवन से नया टर्मिनल भवन 4 गुणा बड़ा होगा। मौजूदा टर्मिनल भवन करीब 6 हजार वर्गमीटर का है, लेकिन बनने वाला नया टर्मिनल भवन करीब 20 हजार वर्गमीटर का होगा। मौजूदा भवन में आने वाले 150 यात्रियों व जाने वाले 150 यात्रियों को रोका जा सकता है, लेकिन नए भवन में ये क्षमता बढ़कर 600-600 यात्रियों की हो जाएगी।

एक साथ 12 विमान हो सकेंगे खड़े
नए भवन में पार्किंग एरिया भी बढ़ जाएगा। पूर्व में पुराने एप्रिन पर एक साथ 4 विमान खड़े हो सकते है। वहीं 4 विमानों के लिए हाल ही में एक और एप्रिन तैयार किया गया है। वहीं शीघ्र ही एक अन्य एप्रिन तैयार कर 4 अन्य वाहनों को खड़ा करने की जगह दी जाएगी। इसके बाद यहां 4 और विमान खड़े हर सकेंगे। यह तैयार होने के बाद यहां 12 विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे।

वाहनों की पार्किंग बढ़ाने के निर्देश
टर्मिनल भवन में पार्किंग विंटर सीजन में कम पड़ने लगती है, क्योंकि इस सीजन में फ्लाइट्स और यात्रियों की संख्या बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग के लिए स्थान बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है।

एयरपोर्ट के नए भवन के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस राज्य सरकार से मिल गई है। अब केंद्र से मिलने के बाद पीएम का समय मिलने पर शिलान्यास करवाएंगे। वर्ष 2024 तक नया सिविल एयरपोर्ट सुपुर्द करने के प्रयास है।

  • गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading