पैसे के बदले प्याज दो , सामान लो
पैसे के बदले प्याज दो , सामान लो
फिलीपींस में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. लोगों की थाली से प्याज गायब है. फिलीपींस में प्याज की पैदावार नाममात्र की है, लेकिन खपत कहीं ज्यादा. इस बार सरकार दूसरे देशों से जरूरत भर का प्याज खरीदने में असफल रही है, जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा है. लोग विरोध के नायाब तरीके भी ढूंढ रहे हैं. इसी बीच जापान होम सेंटर नाम के स्टोर ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में लोगों को ऑफर दिया गया है कि वो एक तय दाम वाले सामानों को प्याज के बदले अपने घर ले जा सकते हैं. मनीला के नॉर्थईस्ट हिस्से में क्यूजोन सिटी स्थिति जापान होम सेंटर ने लोगों को ऑप्शन दिया है कि वो प्याज के बदले 88 पेसो के दाम में मिलने वाला हर सामान अपने घर ले जा सकते हैं. इसमें लोग अपने लिए पैन्स, शॉवर कैडी, शैंपू, एयर फ्रेशन और अन्य घरेलू सामान प्याज के बदले खरीद रहे हैं. खास बात ये है कि इन सामानों का दाम एक तय वजन के प्याज के बराबर ही है. प्याज का साइज एक तय वजन का हो, बस. और अब अपनी पसंद का सामान अपने घर ले जा सकते हैं
Comments are closed.