प्राइवेट स्कूलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन सेंटर, बोर्ड करेगा विद्यालयों का चयन
चण्डीगढ़ / प्राइवेट स्कूलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन सेंटर, बोर्ड करेगा विद्यालयों का चयन
हरियाणा में अब प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूलों की नई जिम्मेदारी बढ़ेगी और वे बोर्ड के प्रति भी सीधे जवाबदेह होंगे। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन अब नए संकल्प के साथ नए साल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बेहतर कदम उठाने जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं, बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र भी प्राइवेट स्कूलों में बनेगा। अब तक शिक्षा बोर्ड प्रशासन केवल सरकारी विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाता आ रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से प्रदेश भर में करीब सात हजार प्राइवेट स्कूल संबद्धता प्राप्त हैं।
Comments are closed.