पूर्व सैनिकों ने पीएम मोदी के कटआउट के साथ खींचे फोटो
पूर्व सैनिकों ने पीएम मोदी के कटआउट के साथ खींचे फोटो
मोदी की जीवनी पर प्रकाश डालती प्रदर्शनी गैलरी पहुंचे सैनिक
सैनिकों कल्याण के लिए किये कार्यो के बारें में जानकारी दी
हेलीमंडी मंडल नाम, जटौली मंडी मंडल करने पर भी सहमती
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुरुग्राम के जिला संयोजक कमांडर योगेश चौहान के साथ पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा गुरुग्राम स्थित भाजपा मुख्यालय गुरुकमल कार्यालय का दौरा किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन कहानी पर प्रकाश डालती हुई प्रदर्शनी गैलरी का दौरा किया और पीएम मादी के कटआउट के साथ खड़े होकर अपनी यादगार के लिए चित्र भी खींचें । कमांडर योगेश चौहान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित जानकारी बहुत ही प्रेरक और ज्ञानवर्धक थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती गार्गी काकड़ गुरुग्राम ने प्रतिनिधिमंडल को पार्टी और सरकार के दृष्टिकोण के बारे में बताया। साथ ही पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए सैनिकों के कल्याण के लिए किये गए कार्यो के बारें में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर कैप्टन कंवर सिंह, जिला अध्यक्ष हरियाणा भूतपूर्व सैनिक लीग, सूबेदार राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष त्रि सेवा संघ, श्री राज सिंह, अध्यक्ष, आर्य समाज जटौली, कैप्टन जनक सिंह, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ, जटौली , कर्नल रोशन लाल सिंह चौहान, अध्यक्ष वेटरन एसोसिएशन भोड़ा कलां, श्री जगदीश जी, नगर पालिका जटौली मण्डी के पूर्व अध्यक्ष, सूबेदार लेखराज सिंह राघव, श्री सतपाल सिंह, हवलदार अजयपाल सिंह, हवलदार अशोक सिंह सहित संघ के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने इसी मौके पर गुरुग्राम में सैनिक सदन व ईसीएचएस पॉली क्लिनिक, सैनिक विश्राम गृह व जटौली मंडी में शहीद स्मारक स्थापित करने का मुद्दा भी उठाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते पुरजार तरीके से वकालत की। गार्गी काकड़ ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित अधिकारियों के सामने भी इस मामले को उठाएंगे। इसी मौके पर भाजपा संगठप का नाम हेली मंडी मंडल से बदलकर जटौली मंडी मंडल करने पर भी अअपनी सहमती प्रदान की।
Comments are closed.