लोकतंत्र के पर्व में सबको करना चाहिए मतदान
प्रधान संपादक योगेश
आने वाली 25 मई 2024 को हरियाणा में लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपना पूरा जोर लगा रखा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है लोकसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प चुनाव इस बार गुरुग्राम से देखने को मिल रहा है जहा स्थानीय व नाम बाहरी पर लड़ा जा रहा अहिरवाल की शान कहे जाने वाले राव इंद्रजीत सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है वही कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर भी अपनी किस्मत और जन समर्थन से अपना पलढ़ा भारी बता रहे है पहली बार लोकसभा चुनाव लड रहे जनसेवक क्रांति पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी मजबूत बता रहे है। वहीं देखना यै होगा कि हरियाणा को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले गुरुग्राम कि दसा और दिशा कौन बदलेगा। समाजसेवी और भारत भाग्य विधाता अस्पताल से निदेशक सत्य प्रताप शर्मा का कहना है कि इस बार गुरुग्राम के वोटर सिर्फ विकास के नाम पर वादे करने वालों को नहीं बल्कि विकास को नई दिशा देने वालों को अपना मत देने का मन बना चुके है।
गुरुग्राम के इन्फ्रास्ट्रक्चर और सफाई व्यवस्था के बारे मे बात करते हुए श्री शर्मा जी ने बताया कि गुरुग्राम शहर की हालत पिछले कई सालों से बद से बदतर हो गयी है जिसकी जिम्मेदार यहां की स्थानीय अफसरशाही और भ्रष्ट नेता है जिनको सिर्फ मोदी जी के नाम से लोगों ने जिता के कुर्सी सौंप दी वही नेता आज जनता की उम्मीदों पर पानी फ़ेर रहें हैं।
Related Posts
Comments are closed.