मर गई ममता, यह ख़बर सुनकर देश की हर मां रोई होगी ‼️
मर गई ममता, यह ख़बर सुनकर देश की हर मां रोई होगी ‼️
बेंगलुरु में प्लास्टिक की थैली में एक नवजात का शव मिला है । नवजात को कई वाहनों ने कुचला था। घटना बेंगलुरु के अमृतहल्ली इलाके के पंपा लेआउट में हुई। पुलिस के अनुसार, चार से पांच महीने की उम्र के बच्चे को प्लास्टिक के कवर में लपेट कर BBMP कचरा ट्रक में फेंक दिया गया था। ट्रक में प्लास्टिक कवर में लिपटा नवजात नीचे गिर गया और सड़क पर चल रहे वाहन उसके ऊपर से गुजरते गए । पुलिस ने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि यह लड़का है या लड़की। आशंका जताई जा रही है कि जन्म छिपाने के लिए अपराधियों ने नवजात को कचरे में फेंक दिया। कवर के अंदर शव को देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी , जांच जारी है ▪️
Comments are closed.