Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सड़को के गड्ढे भी आप भरे” गुड़गांव निवासी सरकार से कोई उम्मीद न रखें- आम आदमी पार्टी “

20

सड़को के गड्ढे भी आप भरे” गुड़गांव निवासी सरकार से कोई उम्मीद न रखें- आम आदमी पार्टी “

प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! कई बार शिकायत करने के बाद भी जब सेक्टर 40 की सड़क पर गहरा गड्ढा नहीं भरा गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह काम भी खुद ही करना पड़ा। सेक्टर 31 में रहने वाली डॉ सारिका वर्मा ने बताया कई दिन पहले इस गेहरे गड्ढे के बारे में निगम और दोनों विधायकों को निवेदन किया था लेकिन नागरिकों की आवाज प्रशासन अनसुनी कर दीl कल शाम मेरे सामने यहां पर एक लड़की स्कूटी से गिर गई तो लगा हमें ही कुछ करना पड़ेगा l आम आदमी पार्टी के राजीव यादव, पवन यादव, हरि सिंह चौहान, पारस जुनेजा और धनराज बंसल के साथ मिलकर डॉ सारिका वर्मा ने गड्ढे को अपने हाथों से भर दिया l

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पकड़ा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद राव इंद्रजीत और दोनों विधायक सुधीर सिंगला और राकेश दौलताबाद का धन्यवाद कियाl गुड़गांव की सड़कों को इतना बेहाल कर दिया कि आम इंसान गड्ढे भरने पर मजबूर हो गएl रोड टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स कई करोड़ रुपए हरियाणा सरकार गुड़गांव से इकट्ठा करती है वह रिफंड कर वापस मिल जाना चाहिए ताकि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के गड्ढे भरवा ले और सड़कें ठीक कर लेंl आज गुड़गांव में कोई ऐसा सेक्टर नहीं है जहां की सड़कें ठीक-ठाक है, इसके लिए हुडा, एमसीजी , जीएमडीए और एचएसवीपी का भी दिल से धन्यवाद!

आम आदमी पार्टी गुड़गांव के नागरिकों की समस्या उजागर करती रहेगी जब तक सरकार और प्रशासन सही तरीके से काम शुरू न करेl निगम चुनाव 8 माह से लम्बित करके भाजपा सरकार लोगों के गुस्से से भाग रही है l आज पूरे शहर में जगह-जगह कुड़े के ढेर हैं,सड़कें टूटी हुई है, नालियां जाम हैl ऐसा महसुस होता है कि गुड़गांव बिल्कुल अनाथ है l सुपर स्मार्ट शहर केवल कागज पर है, बिना सुनवायी के जनता परेशान है और विकल्प ढूंढ रही हैl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading