Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सिक्किम में एक उच्च गुणवत्तापूर्ण आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना

17

सिक्किम में एक उच्च गुणवत्तापूर्ण आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना

सिक्किम एक पूर्ण रूप से जैविक राज्य है। इस कारण, केंद्र ने राज्य की जैविक ऊपज को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम में एक उच्च गुणवत्तापूर्ण आधुनिक जैविक परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने गंगटोक में यह जानकारी दी। वह गंगटोक में फिक्की द्वारा आयोजित सिक्किम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने सिक्किम में वर्तमान 1 मिलियन डॉलर के बराबर की जैविक ऊपज को बढ़ाकर 2030 तक 1 बिलियन डॉलर के बराबर के जैविक उत्पाद का निर्यात करने का लक्ष्य निर्धारित करने का भी निवेदन किया। उन्होंने जैविक, टिकाऊ एवं स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के लिए भी सुझाव दिया। राज्य में जैविक परीक्षण के लिए लैब-फॉर्म से लैब-ट्रैसिबिलिएटी जांच की सलाह दी। आर्थिक कार्यकलापों को बढ़ाने के लिए वर्तमान बुनियादी ढांचे का प्रयोग करने को कहा।

एक टिकाऊ और जैविक राज्य

सिक्किम में एक टिकाऊ राज्य और एक जैविक राज्य बन जाने की क्षमता है। ऐसा कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस बात से अवगत कराया कि ऐसी उपलब्धियां राज्य में पर्यटन को बढ़ावा और अधिक मूल्य और लाभ उपलब्ध कराएंगी। स्थानीय युवाओं को डिजाइन तथा पैकेजिंग सुविधाओं पर भी काम करने पर भी उन्होंने बल दिया।

विभिन्न मुद्दों पर संवादपरक बैठक

पीयूष गोयल गंगटोक में ताशीलिंग सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में सरकारी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।बैठक में सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव श्री विजय भूषण पाठक तथा गंगटोक के डीसी श्री तुषार निखरे तथा अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री के दौरे की शुरुवात विभिन्न लाइन विभागों के विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों के साथ पीएम गति शक्ति की प्रगति , राष्ट्रीय पॉम ऑयल मिशन, जीबीडी के तहत एमओसीआई, सीएएफपीडी तथा कपड़ा केंद्रीय मंत्रालयों के कार्यक्रमों एवं नीतियों के कार्यान्वयन जैसे मुद्वों पर एक परस्पर संवादपरक बैठक से हुई।

युवाओं को स्वरोजगार के अवसर

पियूष गोयल ने कृषि एवं किसान कल्याण के लिए रबर रोपण और उत्पादन तथा जैविक राज्य के लिए तंत्र जैसे कि परीक्षण सुविधा, ब्लौकचेन एवं निर्यात की सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बड़ी इलायची, मसाले, होमस्टे और जैविक कृषि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

तीन दिवसीय सिक्किम दौरे पर वाणिज्य एवं उद्योग से संबंधित सरकारी अधिकारियों तथा हितधारकों के साथ मुलाकात प्रस्तावित है ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading