एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिका के राजदूत , ओपचारिक शपथ ली
एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिका के राजदूत , ओपचारिक शपथ ली
🟠 लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बन गए हैं। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में औपचारिक शपथ दिलाई। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि की थी। इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था▪️
Comments are closed.