Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

नकल के कारण रद्द हुआ EO-RO एग्जाम आज

0 6
Loading...

नकल के कारण रद्द हुआ EO-RO एग्जाम आज:26 जिलों में 1318 सेंटर पर होगी, 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड..!!

Loading...

अजमेर

राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 रविवार को दोबारा होगी। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए करीब 4 लाख 37 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। इसके लिए 26 जिला मुख्यालयों पर 1318 सेंटर बनाए गए हैं।

आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए RO और EO भर्ती परीक्षा करवाई थी। इनमें स्वायत्त शासन विभाग में EO के 90 और RO के 21 हैं। इसमें 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन, पेपर लीक और नकल के कारण आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया।

इन जिलों में होगा एग्जाम
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर।

एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री
एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थी की जांच और पहचान के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। समय सीमा से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी।

फोटो युक्त पहचान जरूरी

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना जरूरी है।
मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें रंगीन व स्पष्ट फोटो हो, उसे लेकर आना जरूरी है।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर भी लेटेस्ट कलर फोटो ही लगाएं।
फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- परीक्षा में ओएमआर आंसर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Loading...

प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र नंबर और बर्थ डेट लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

ब्लूटूथ से करवाई गई थी नकल
14 मई 2023 को नया शहर पुलिस थाना, बीकानेर में परीक्षा में नकल का मामला दर्ज हुआ था। इसमें 6 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था। इसमें बताया गया कि परीक्षा सेंटर्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी।

आयोग ने प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए 12 जून 2024 को एटीएस और एसओजी को पत्र लिखा था। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध होने पर आयोग ने 2 से 8 अगस्त 2024 तक कई कैंडिडेट्स के दस्तावेज की फिर से जांच कर पूछताछ नोट तैयार किया।

14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, एटीएस और एसओजी को इस मामले में जांच के लिए लिखा गया था। अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने 28 अगस्त 2024 को आयोग को कई गोपनीय जानकारी दी थी। इसके बाद एसओजी जयपुर ने 19 अक्टूबर को दर्ज मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट और फैक्ट में सामने आया कि पेपर लीक हुआ है। कई अभ्यर्थियों ने ब्लूटूथ से नकल की थी। इस मामले में तीन रिपोर्ट दर्ज हुई थीं। ऐसे में आयोग ने 25 अक्टूबर 2024 को परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया।

Loading...
Loading...

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading