कला प्रेमियों में प्राचीन और आधुनिक आर्ट का उत्साह चरम पर बना रहा
कला प्रेमियों में प्राचीन और आधुनिक आर्ट का उत्साह चरम पर बना रहा
द हॉट ऑफ आर्ट एग्जीबिशन में 6000 से भी ज्यादा कला पहुंचे
आर्ट लवर्स ने अपनी अपनी पसंद की आर्ट खरीदी और ऑर्डर भी किया
एक बार फिर 26 से 28 जुलाई तक प्रगति मैदान में द हॉट ऑफ आर्ट होगी उपलब्ध
कमर्शियल आर्ट का दिल्ली एनसीआर में पहली बार भव्य और विशाल एग्जिबिशन
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । हाड जमा देने वाली ठंड और बर्फ से भी ठंडी और बर्फ से भी ठंडी शीत लहर के बावजूद एनसीआर के कला प्रेमियों में प्राचीन और आधुनिक आर्ट को देखने के लिए उत्साह चरम पर बना रहा कला प्रेमियों के द्वारा यहां पर देश के विभिन्न राज्यों के आर्टिस्ट की आर्ट को देखने के साथ-साथ अपनी पसंद की आर्ट फोटोग्राफ्स कलाकृति की खरीदारी भी की गई आर्ट और एक्सकल्पचरस “दि हाट ऑफ आर्ट” एग्जिबिशन का आयोजन एनसीआर में ही शामिल देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नंबर सात डीई में किया गया दिल्ली एनसीआर में बेहद सफल आयोजन के बाद द हॉट ऑफ आर्ट एग्जीबिशन का एक बार फिर से 26 से 28 जुलाई तक प्रगति मैदान में ही आयोजन करने का फैसला किया गया है
द हॉट ऑफ आर्ट एग्जीबिशन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया एनसीआर के 6000 से भी ज्यादा कला प्रेमियों ने इस अदभुत प्रदर्शनी में शिरकत की और आर्ट की बारीकियां को समझा। यहां पहुंचे कला प्रेमियों के द्वारा आर्ट एग्जीबिशन में प्रदर्शित की गई सैकड़ों कलाकृतियों को खरीदा और ऑर्डर किए। इस आर्ट एग्जीबिशन का फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह, मुख्य अतिथि पद्म श्री डाॅ. हर्ष महाजन और दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन कि सी.ई.ओ ज्योति यादव एवम मुकेश मिस्री द्वारा यहां पहुंचे 400 से अधिक आर्टिस्ट का प्रोत्साहन किया गया।
इसमे देश भर से 400 से भी अधिक फाइन आर्टिस्ट, मूर्तिकार, मूरल आर्टिस्ट, फोटोग्राफर्स और डिजिटल आर्टिस्ट ने भाग लिया। फिल्म अभिनेता विंदू दारासिंह, मुख्य अतिथि पद्म श्री डाॅ. हर्ष महाजन, सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा , प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शिल्पकार नरेश कुमावत और दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन कि सी.ई.ओ ज्योति यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया। इस मौके पर विंदू दारासिंह ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में कमर्शियल आर्ट की इतनी बड़ी एग्जिबिशन पहली बार लगी है। जिसमे कला और कलाकारो को असीम संगम अपने आप में एक मिशाल है और दि हाट ऑफ आर्ट एग्जिबिशन की निदेशक ज्योति यादव के मुताबिक समाज के हर वर्ग के लिए कला का हर एक समावेश इसमे किया गया है जहाॅ पर हर एक विजिटर के लिए उनकी क्षमता के अनुसार ओरिजनल आर्टवर्क मिला है। इस मुहिम में दिल्ली के ही हरीश वर्मा भी जुड़ गए है जो टूरिज्म के माध्यम से कला को एक नए आयाम की की तरफ लेजाने को अग्रसर है। एग्जिबिशन में लगभग 4000 से ज्यादा विभिन्न शैलियों के चित्र देखने को मिलें। जिसमे राजस्थान से पीछवाई, मिनियचर, महाराष्ट्र की वरली, तमिल की तंजोर, बंगाल की कालीघाट, बिहार की मधुबनी, से लेकर नए जमाने की ऐबसट्रेक्ट पेंटिंग, रिजेन आर्ट , मूर्तिकला के साथ- साथ केरल के मूराल व बेहतरीन फोटोग्राफी भी मिल रही है। इसी वर्ष 26-28 जुलाई इस आर्ट एग्जीबिशन का इसका दूसरा भाग भी प्रगति मैदान में ही कला प्रेमियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस आर्ट एग्जीबिशन में शामिल आर्टिस्ट सहित अन्य आर्टिस्ट और दिल्ली एनसीआर के कला प्रेमियों का एक बार फिर से इंतजार रहेगा।
Comments are closed.