इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी BT Group करने जा रही है जबरदस्त छंटनी
इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी BT Group करने जा रही है जबरदस्त छंटनी
अभी तक IT और TEK कंपनियां छंटनी में लगी थी. लेकिन अब टेलीकॉम कंपनियां भी छंटनी करने जा रही है. इंग्लैंड आधारित टेलीकॉम कंपनी BT Group जो पहले British Telecom के नाम से जाना जाता था उसने 55,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. ग्रुप ने कहा कि कंपनी के पुनर्गठन करने और खर्चों के घटाने को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की संख्या को घटाने का फैसला लिया गया है. अगले एक दशक में BT ग्रुप 55,000 लोगों की छंटनी करेगी. कंपनी के कुल 1,30,000 के करीब कर्मचारी हैं जिसमें स्टॉफ से लेकर कॉंट्रैक्टर भी शामिल हैं. BT ग्रुप ने कहा है कि 2030 तक कंपनी अपने वर्कफोर्श को घटाकर 75,000 से लेकर 90,000 के रखने की तैयारी में है. कंपनी के CEO फिलिप जैनसन ने कहा कि दशक के अंत तक कंपनी छोटी वर्कफोर्स रखेगा जिससे खर्च में कमी की जा सके. उन्होने कहा कि नया बीटी ग्रुप छोटा होगा साथ ही उसका भविष्य भी उज्जवल होगा. इससे पहले इंग्लैंड आधारित टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने भी ऐलान किया है कि कंपनी 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. वोडाफोन यूरोप और अफ्रीका में ऑपरेट करती है
Comments are closed.