अलीगढ़ में रोस्टर के हिसाब से हटाया जाए अतिक्रमण:जिलाधिकारी
अलीगढ़ में रोस्टर के हिसाब से हटाया जाए अतिक्रमण:जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं व्यापार बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं इकाइयों के सफल संचालन के लिए सदैव ही संवेदनशील व प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों व्यापारियों की हर संभव मदद की जाए ताकि आर्थिक उन्नति के साथ ही रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके,डीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की शिशिक्षु योजना में प्रत्येक औद्योगिक इकाई का सहयोग अपेक्षित है। उनका हल्का से सहयोग एक प्रशिक्षित युवा को तराश कर हीरा बना सकता है। आईटीआई प्रधानाचार्य नवाब सिंह ने बताया कि शिशिक्षु योजना में 21 अप्रैल को आयोजित मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 128 शिशिक्षुओं का चयन किया गया था, परंतु अभी तक औद्योगिक इकाइयों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट जनरेट नहीं किया गया है। डीएम ने कहा कि औद्योगिक संगठन आगे आकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए चयनित के लिए कांट्रेक्ट जनरेट करें। ताला नगरी के दोनों सेक्टर्स में खराब स्ट्रीट लाइट सही करने के संबंध में यूपीएसआईडीसी द्वारा बताया गया है कि प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गयी है। औद्योगिक आस्थान अतरौली में विद्युत समस्या के संबंध ने बताया गया कि इंडस्ट्रियल फीडर के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। रामघाट रोड से ओजोन सिटी रोड निर्माण के संबंध में एडीए द्वारा बताया गया कि वर्तमान में धन अभाव के कारण सड़क निर्माण संभव नहीं है। छेरत सीडीएफ इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क निर्माण एवं मरम्मत के संबंध में जिलाधिकारी ने अर्ध शासकीय पत्र यूपीसीडा को लिखने के निर्देश दिए।
Comments are closed.