गर्भवती महिलाओं को से जोड़ने को प्रेरित किया गया
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर चलाया अभियान
सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को दी गई ट्रैनिंग
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नेहा दहिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के आदेशानुसार गुरुग्राम जिला के प्रत्येक खंड में दिनांक 19 से 23 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम के अंतर्गत ट्रैनिंग आयोजित की गई। इस अवधि में महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी की उपस्थिति में
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम की जिला समन्वयक श्रीमती सुप्रिया श्रीवास्तव द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को एक साथ ट्रैनिंग दी गई। उन्होंने बताया ट्रेनिंग के दौरान सभी को ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को इस स्कीम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती दहिया ने बताया कि गुरुग्राम जिला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम के तहत वर्ष 2022-23 में 5349 गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त के तहत एक हजार, दूसरी किस्त के तहत दो हजार व तीसरी क़िस्त के तहत तीन हजार रुपये की राशि लाभ के तौर पर प्रदान की गई है द्य उन्होंने बताया कि ट्रैनिंग के दौरान गाँव की महिलाओं को भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम के बारे में अवगत करवाया गया।
Comments are closed.