Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर SK खरौड़ के करीबी की पुलिस से मुठभेड़, MP से हथियार लाने की सूचना पर घेराबंदी

23

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर SK खरौड़ के करीबी की पुलिस से मुठभेड़, MP से हथियार लाने की सूचना पर घेराबंदी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरौड़ के एक नजदीकी साथी पवन की बुधवार को पटियाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने जब फायरिंग करनी शुरू की, तो जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली दाई टांग में लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत पुलिस ने धर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो पिस्टलों समेत सात कारतूस, पांच खोल कारतूस (32 बोर) के अलावा एक ब्रिजा कार बरामद की है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरोड़ (हरविंदर रिंदा गैंग) का नजदीकी साथी पवन निवासी एकता नगर (पटियाला) मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल लेकर आया है। इसके आधार पर सीआईए पटियाला पुलिस टीम ने पटियाला व इसके आसपास के इलाकों में पवन के विभिन्न ठिकानों पर उसकी तलाश शुरू कर दी।

इसी बीच सूचना के आधार पर बुधवार को पटियाला-संगरूर हाईवे के नजदीक पवन को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर ली गई, जिसे देख पवन ने बचने के लिए पिस्टल के साथ पुलिस पार्टी पर जान से मार देने की नीयत के साथ फायर किए। जवाब में पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा के लिए फायर किया और यह गोली पवन की दाई टांग में लगी। घायल पवन को तुरंत काबू करके इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पवन की ओर से जिस 32 बोर पिस्टल से फायर किए गए, उसके अलावा मौके से बरामद ब्रिजा कार से भी एक अन्य 32 बोर पिस्टल समेत कारतूस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना पसियाना में केस दर्ज किया गया

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading