तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर SK खरौड़ के करीबी की पुलिस से मुठभेड़, MP से हथियार लाने की सूचना पर घेराबंदी
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर SK खरौड़ के करीबी की पुलिस से मुठभेड़, MP से हथियार लाने की सूचना पर घेराबंदी
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरौड़ के एक नजदीकी साथी पवन की बुधवार को पटियाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने जब फायरिंग करनी शुरू की, तो जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली दाई टांग में लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत पुलिस ने धर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो पिस्टलों समेत सात कारतूस, पांच खोल कारतूस (32 बोर) के अलावा एक ब्रिजा कार बरामद की है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरोड़ (हरविंदर रिंदा गैंग) का नजदीकी साथी पवन निवासी एकता नगर (पटियाला) मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल लेकर आया है। इसके आधार पर सीआईए पटियाला पुलिस टीम ने पटियाला व इसके आसपास के इलाकों में पवन के विभिन्न ठिकानों पर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इसी बीच सूचना के आधार पर बुधवार को पटियाला-संगरूर हाईवे के नजदीक पवन को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर ली गई, जिसे देख पवन ने बचने के लिए पिस्टल के साथ पुलिस पार्टी पर जान से मार देने की नीयत के साथ फायर किए। जवाब में पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा के लिए फायर किया और यह गोली पवन की दाई टांग में लगी। घायल पवन को तुरंत काबू करके इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पवन की ओर से जिस 32 बोर पिस्टल से फायर किए गए, उसके अलावा मौके से बरामद ब्रिजा कार से भी एक अन्य 32 बोर पिस्टल समेत कारतूस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना पसियाना में केस दर्ज किया गया
- जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर
जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर कांग्रेस परदेस प्रवक्ता सुखबीर तंवर बोले दलित युवक के साथ अमानवीय बर्बरता गंभीरता को कम करने, मूंह पर पेशाब करने के तथ्य हटाने को पीड़ित पर दबाव पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, प्रदेश में जंगलराज… Read more: जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर - शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा
शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखी एक स्विफ्ट कार पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पुलिस को गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब Related Posts जटौला गांव में दबंगों… Read more: शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा - राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर
राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोप-भाजपा ने जांच एजेंसियों को बना रखा है कठपुतलीगुडग़ांव। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों को गुडग़ांव जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने… Read more: राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर - फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू
फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू आरोप के मुताबिक मुंह पर पेशाब करने मारपीट किया जाने का मामला यह घटना आरक्षित क्षेत्र पटौदी में थाना फरुखनगर क्षेत्र के गांव जाटोला की 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला आरोपियों में पांच जाटोला… Read more: फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू - द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत
द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत दिल्ली जाने के लिए मैट्रो की सुविधा का लाभ सीधे द्वारका एक्सप्रैस वे से दिया जाए द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ पटौदी रोड, बसई रोड व फर्रुखनगर रोड पर आवासीय कालोनी द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ अनेक आवासीय कालोनी में हजारों लोग निवास… Read more: द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत






Comments are closed.