Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीकर में बंदूक की नोक पर डकैती करके भाग रहे डकैत का हुआ एनकाउंटर

18

सीकर में बंदूक की नोक पर डकैती करके भाग रहे डकैत का हुआ एनकाउंटर
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज शुक्रवार सुबह पुलिस ने डकैती कर भाग रहे एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया है. आरोपी डकैत बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में देर रात सोने के व्यापारी को बंधक बनाकर उससे सोना लुटकर भाग रहे थे. आरोपी डकैतों के साथ पुलिस की बीच रास्ते में कई बार झड़प भी हुई. आरोपियों ने डकैती कर बीकानेर से चूरू जिले की सीमा में प्रवेश किया तो नाकाबंदी के दौरान पुलिस और डकैतों के बीच में झड़प हुई. इस पूरी वारदात को बंदूक की नोक पर अंजाम दिया गया था. बदमाशों ने 5 से 6 ज्वेलर्स को निशाना बनाया था और तिजोरियों समेत लूट का माल गाड़ी में रखा था. इसके बाद 3 जिलों की पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बदमाशों को रोकने में कामयाबी हासिल की.

उसके बाद आरोपी डकैत पुलिस की नाकेबंदी को तोड़कर चूरू से सीकर जिले की सीमा में प्रवेश कर गए. जहां पर बीकानेर, चूरू व सीकर तीनों जिलों की पुलिस ने मिलकर बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक डकैत के मारे जाने तथा एक के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार कुल 6 से 7 डकैत हो सकते हैं. अलसुबह अंधेरा होने का फायदा उठाकर डकैत खेतों में खड़ी फसल के बीच भाग गए. हालांकि राजस्थान पुलिस ने बाकी बदमाशों की धर पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चला रखा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डकैत बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में सोने के व्यापारी को बंधक बनाकर उससे सोना छीनकर भाग रहे थे. बीकानेर से चूरू पुलिस की सूचना पर पहले से तैयार सीकर के रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने ढांढण गांव में डकैतों को घेर लिया. जहां डकैत और पुलिस की मुठभेड़ में एक डकैत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है. बाकी डकेत तड़के सुबह में अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे श्रेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. पुलिस का कहना है कि बाकी डकैत खेतों में खड़ी फसल के बीच छिपे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
गाड़ी पलटने पर हुई मुठभेड़ :लूट की वारदात की सूचना मिलने पर डकैतों का पीछा करने के दौरान रामगढ़ थाना इलाके के ढाढ़ण गांव में बदमाशों की गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस गोलीबारी में एक बदमाश को गोली लगने से मौत की खबर है. हालांकि बदमाश की मौत को लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. वहीं लूट के सामान और सोने को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को बदमाशों की गाड़ी से हथियार भी मिले हैं. रामगढ़ शेखावटी के बीहड़ों में फिलहाल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है. इस ऑपरेशन में तीन जिलों अर्थात बीकानेर, चूरू और सीकर की पुलिस जुटी है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading