पुरानी पेंशन, डीए भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी, पेशनर्स छेड़ेंगे आंदोलन
पुरानी पेंशन, डीए भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी, पेशनर्स छेड़ेंगे आंदोलन
मप्र विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स, कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में लिया निर्णय
भोपाल। मप्र विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स, कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति की आनलाइन बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी संघ एवं महासंघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में महत्वपूर्ण मांगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिया गया ।बैठक में बरकतउल्ला विवि, जीवाजी विवि ग्वालियर, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर सहित अन्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विशेष रूप से आनलाइन उपस्थित हुए।
बैठक में सभी ने एकमत होकर विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों की मांगों को लेकर यह निर्णय लिया गया कि 12 मई तक मांगें पूरी नहीं की जाती है तो 15 से 24 मई तक आंदोलन किया जाएगा । इसमें 15 मई को काली पट्टी बांधकर विवि में विरोध करेंगे। 16 मई को कार्य का बहिष्कार कर विरोध करेंगे। इसके बाद कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। बरकतउल्ला विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लखन सिंह परमार ने बताया कि अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू होगा।
ये हैं मांगें
- राज्य शासन के कर्मचारियों के समान सातवें वेतनमान से पेंशन एवं डीए का भुगतान किया जाए।
- विश्वविद्यालयों में 2007 के बाद कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान किया जाए।
- समन्वय समिति के निर्णय अनुसार मेडिक्लेम पालिसी विश्वविद्यालयों में तत्काल लागू की जाए।
- विश्वविद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए।
- अवधेश प्रताप सिंह विवि के 84 कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान सभी लाभ प्रदान किए जाए।
- विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जाए।
Comments are closed.