कांग्रेस की आपातकालीन बैठक , सोमवार से देश भर में मोदी सरकार के विरुद्ध धरने शुरू
कांग्रेस की आपातकालीन बैठक , सोमवार से देश भर में मोदी सरकार के विरुद्ध धरने शुरू
🟠 कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की आपातकालीन बैठक दो घंटे तक चली। बैठक में 40 सदस्य मौजूद रहे और बाकी के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े। कांग्रेस की इस इमरजेंसी बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कुल 40 सदस्य मौजूद रहे। बैठक में राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर JPC जांच की पार्टी की मांग को लेकर गहन मंथन चला। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस सोमवार से देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी। इसके साथ ही आज शनिवार को राहुल गांधी विशेष प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बैठक के बाद जयराम रमेश ने कहा कि देशभर में हम ये मुद्दा लेकर जाएंगे कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य ठहराया गया क्योंकि वो 2014 के बाद से लगातार मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे थे। नोटबन्दी, चीन समेत सभी मामलों पर राहुल बोलते रहे। “भारत जोड़ो यात्रा” से BJP और सरकार घबराई हुई थी। “भारत जोड़ो यात्रा” ने कांग्रेस में नई उमंग भरी.
Comments are closed.