एलन मस्क का बदल चुका है प्लान , भारत में Tesla की एंट्री में फिलहाल लगेगा वक्त
एलन मस्क का बदल चुका है प्लान , भारत में Tesla की एंट्री में फिलहाल लगेगा वक्त
🟡 भारत में Tesla की एंट्री पर बड़ा अपडेट है। मुमकिन है कि यह फिलहाल भारत में प्रवेश नहीं करेगी । Tesla के निकट भविष्य में भारत में आने की संभावनाएं घटती दिख रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी का आने वाले समय के लिए प्लान बदल रहा है। वह मैक्सिको और भारत में नई फैक्ट्रियों में पैसा लगाने के बजाय इस साल के अंत तक अपने मौजूदा कारखानों का उपयोग और ज्यादा किफायती वाहन बनाने के लिए करने की योजना बना रही है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई जब हाल में Tesla के प्रमुख एलन मस्क ने भारत में अपनी प्रस्तावित यात्रा को यहां आने से कुछ घंटे पहले रद्द कर दिया था▪️
Comments are closed.