शामली माॅर्निंग रेड में 21 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
माॅर्निंग रेड में 21 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
शामली: कैराना विद्युत निगम की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। विद्युत निगम की टीम ने बिजली चोरी के आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी।क्षेत्र में विद्युत निगम के तमाम अभियान के बावजूद लाइनलॉस कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने नगर के मोहल्ला आलकलां सहित विभिन्न मोहल्लों में छापे मारे। टीम ने अपने साथ सीढ़ी भी ले रखी थी।
छापे के दौरान 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मौके पर एसडीओ के निर्देश पर कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी करते हुए संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए। जिसके चलते चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Comments are closed.