Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अभी चुनाव दूर है, मैं आपसे वोट नही मांगने आई – आरती राव

18

अभी चुनाव दूर है, मैं आपसे वोट नही मांगने आई – आरती राव

राव इन्द्रजीत सिंह के अपने पटौदी क्षेत्र के काफी विकास किए

हरीनगर को जोड़ने वाली सड़क की एमएलए  जरावता से  मांग की जाएगी

पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरहेडा व गांव हरीनगर डूमा पहुंची

वास्तव में हरीनगर को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय

आरती को सिककों से तोला आरती राव ने राशि भगवान शिव मंदिर व गौशाला में दान किया
फतह सिंह उजाला 

पटोदी 17 दिसंबर।  केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत की जेष्ट पुत्री एंव अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाज आरती राव ने आगामी लोक सभा व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संडे  को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव बिरहेडा मोड व गांव हरीनगर डूमा पहुंची । आरती राव ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राव परिवार द्वारा क्षेत्र के विकास में निभाई भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी

इस मौके पर आरती राव ने कहा कि वह पटौदी क्षेत्र की जनता की शुक्रगुजार है कि उन्होने सदैव उनके दादा व पिता को अपना साथ व आर्शिवाद दिया है । इस मौके पर पंचायत समिति के चेयरमैन सुधीर यादव, सरपंच सुमन , मुकेश कुमार, प्रधान बिल्लू यादव डूमा, देशराज यादव खैटावास, धर्मेन्द्र प्रधान मुशैदपुर, महेन्द्र यादव ढ़ाडी, दयाराम यादव आदि गणमान्य लोगों ने  आरती राव का फूलमालाओ, शाल , पुष्प गुच्छ भेट करके सम्मान किया । वही मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रगबीर यादव के पोत्र प्रवीण यादव ने आरती राव को सिककों से तोला । आरती राव ने सम्मान राशि को भगवान शिव मंदिर व गौशाला में समान रूप से बाट कर दान कर दिया ।

इस अवसर पर आरती राव ने कहा कि अभी चुनाव दूर है, वह वोट नही मांगने आई है । बल्कि आप सभी से मिलने आई है । ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की पाईप लाईन दबाने, सड़क की मरम्मत कराने तथा अन्य मांगे रखी । आरती राव ने कहा कि वास्तव में हरीनगर को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी देनीय है । वह विधायक सत्यप्रकाश जरावता से इस विषय में मांग करेंगी , सड़क बनाये या नही वह तो वही जाने । उन्होने कहा कि पेयजल , सड़क आदि समस्याओ के लिए वह अपने पिता से पत्राचार सरकार से करवाने का प्रयास करेंगी । इससे पहले पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि जब वह विधायक थी तो इलाके का ऐसा कोई गांव शेष नही था जिसमें विकास की ब्यार ना बही हो । लेकिन पिछले पांच सालों में पटौदी विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है । विधायक गांवों में आते ही नही है तो उन्हे कैसे पता चलेगा कि ग्रामीण किस बुरे दौर से गुजर रहे है । उन्होने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह के अपने पटौदी क्षेत्र के काफी विकास किए है जो जग जाहिर है । इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व उप प्रमुख संजीव यादव, हरियाणा पुलिस के पूर्व अधिकारी बाबू लाल काटीवाल,  जिला पार्षद यसपाल चौहान, पूर्व सरपंच उदय राव, अमर सिंह, पूर्ण, महाबीर, प्रदीप आदि मौजूद थे Iहै । बल्कि आप सभी से मिलने आई है । ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की पाईप लाईन दबाने, सड़क की मरम्मत कराने तथा अन्य मांगे रखी । आरती राव ने कहा कि वास्तव में हरीनगर को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी देनीय है । वह विधायक सत्यप्रकाश जरावता से इस विषय में मांग करेंगी , सड़क बनाये या नही वह तो वही जाने । उन्होने कहा कि पेयजल , सड़क आदि समस्याओ के लिए वह अपने पिता से पत्राचार सरकार से करवाने का प्रयास करेंगी । 

ग्रामीण किस बुरे दौर से गुजर रहे 

इससे पहले पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि जब वह विधायक थी तो इलाके का ऐसा कोई गांव शेष नही था जिसमें विकास की ब्यार ना बही हो । लेकिन पिछले पांच सालों में पटौदी विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है । विधायक गांवों में आते ही नही है तो उन्हे कैसे पता चलेगा कि ग्रामीण किस बुरे दौर से गुजर रहे है । उन्होने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह के अपने पटौदी क्षेत्र के काफी विकास किए है जो जग जाहिर है । इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व उप प्रमुख संजीव यादव, हरियाणा पुलिस के पूर्व अधिकारी बाबू लाल काटीवाल,  जिला पार्षद यसपाल चौहान, पूर्व सरपंच उदय राव, अमर सिंह, पूर्ण, महाबीर, प्रदीप आदि मौजूद थे I

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading