पंजाब में डेरा बस्सी का बुजुर्ग बन गया “जेंटलमैन
😊 कहावतें तो बहुत सुनी होंगी आपने लेकिन बहुत कम ही ऐसी हैं जिन्हें पूरा होते देखा होगा. पंजाब के डेराबस्सी के रहने वाले एक बुजुर्ग ने कहावत को सच कर रातोंरात ‘राजा बन गया’. अब उसकी 7 पुश्तें आराम से बैठकर खा सकती हैं. हम बात कर रहे हैं 88 साल के महंत द्वारका दास की, जिन्होंने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किया गया था. इसमें पहला इनाम 454606 नंबर वाली टिकट को लगा. ये टिकट द्वारका दास ने ने खरीदा था जिसके चलते उन्होंने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिला. बता दें कि पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी का टिकट 500 रुपये का था. लॉटरी विजेता महंत द्वारका दास ने बताया, “मैं बहुत खुश हूं. मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं. जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने ‘डेरा’ में बांट दूंगा.” वहीं द्वारका दास के बेटे नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को उसके लिए लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे
Comments are closed.