एकलव्य और राशी ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स गेम के लिए क्वालीफाई किया
गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली (हैली मंडी) के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि
राशी (बीए द्वितीय वर्ष) 100 मीटर (महिला वर्ग) दौड़ में प्रथम स्थान पर रही
एकलव्य (बीए. द्वितीय वर्ष) को 400 एवं 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान
फतह सिंह उजाला
पटौदी। इस उपलब्धि को निश्चित रूप से पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा क्षेत्र में मौजूद ग्रामीण अंचल के गवर्नमेंट कॉलेज जटौली के स्टूडेंट की व्यक्तिगत उपलब्धि ही कहा जा सकता है। इसका मुख्य कारण है ,पिछले कई वर्षों से गवर्नमेंट कॉलेज जटौली का खेल का मैदान एक प्रकार से मल मूत्र युक्त सीवरेज के गंदे पानी का तालाब बना हुआ है। जिसके कारण ने तो यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को खेलकूद तैयारी करने का मौका मिल रहा है और नहीं कॉलेज में स्टूडेंट की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं ही संपन्न हो पा रही है। एक प्रकार से पूरी तरह कॉलेज केंपस स्पोर्ट्स ग्राउंड एसटीपी का जोहड़ अथवा तालाब बनने का मामला कई बार मीडिया की सुर्खियां भी बन चुका है । लेकिन सिस्टम पूरी तरह से अपनी मस्ती में मस्त है।
जब युवा वर्ग में जोश जुनून और लक्ष्य प्राप्त करने का जज्बा हो । तो फिर युवा शक्ति और जोश के आगे लक्ष्य भी अपने आप नजदीक आता चला जाता है। इसी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट बीए द्वितीय वर्ष के एकलव्य के द्वारा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में संपन्न खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों, शासन – प्रशासन और सिस्टम की उदासीनता को आईना दिखाने का भी काम कर दिखाया है । इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में ही पढ़ने वाली बा द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट राशी ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले स्पोर्ट्स गेम के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कॉलेज प्रवक्ता के मुताबिक गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में गवर्नमेंट कॉलेज जटौली की ही कबड्डी तथा क्रिकेट की टीमों के द्वारा भी पार्टिसिपेट किया गया।
गवर्नमेंट कॉलेज जटौली की प्रिंसिपल डॉ. नीलम दहिया के सानिध्य में तथा कार्यवाहक प्राचार्य एवं खेल प्रभारी श्री पवन कुमार के कुशल नेतृत्व में राजकीय कॉलेज जाटौली ने खेलकूद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। छात्र एकलव्य और छात्र राशि की इस उपलब्धि और किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अन्य स्टूडेंट्स को भी निश्चित रूप से प्रोत्साहन मिलेगा। इन दोनों स्टूडेंट्स के द्वारा यूनिवर्सिटी लेवल पर गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जहाँ वे विश्वविद्यालय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इन दोनों होनहार खिलाड़ी छात्रों की उपलब्धियों के पीछे पवन कुमार की अथक मेहनत, प्रेरणादायी मार्गदर्शन और समर्पित प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे वर्तमान में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज की ओर से
डॉ. सुरेन्द्र कुमार, विजयपाल यादव, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, डॉ. शोभा यादव, डॉ. अनीता, डॉ. जयसिंह, श्री रणधीर सिंह, श्री प्रीतम नाथ, चंकित तथा एएनओ प्रदीप कुमार अन्य कॉलेज स्टाफ तथा सहपाठियों के द्वारा अपने सहपाठी एकलव्य और राशि को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
