गाँव खोङ़ हत्याकांड में आठवां आरोपी गिरफ्तार
गाँव खोङ़ हत्याकांड में आठवां आरोपी गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल भी बरामद
फतह सिंह उजाला
पटौदी। बीती 25 फरवरी को गाँव खोङ में मोटरसाईकिल सवार हमलावरों ने गोलियां मारकर दो भाइयों परमजीत ठाकरान और सुरजीत ठाकरान की हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में थाना पटौदी में मामला दर्ज करके संबंधित दोहरे हत्याकांड में अभी तक 07 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। निरीक्षक राकेश कुमार, प्रबन्धक थाना पटौदी की टीम ने दोरी हत्या की इस वारदात के दौरान हमलावरों को मोटरसाईकिल उपलब्ध कराने वाले नानुकलां निवासी ’अजय उर्फ अज्जू’ को मंगलवार को उसके ही गाँव से गिरफ्तार किया है तथा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
Comments are closed.