हरियाणा-पंजाब व हिमाचल में 20 जगह ED का छापा
हरियाणा-पंजाब व हिमाचल में 20 जगह ED का छापा
, 11 करोड़ की अचल संपत्ति व 19 लाख की नकदी मिली घोटाले में हुडा के पांच से छह अधिकारियों पर संलिप्त होने का आरोप थे।
इनमें से कुछ अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ईडी ने प्रॉपटी एजेंटों के साथ हुडा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के घरों पर भी छापे डाले हैं। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) में 2015 से 2019 के बीच हुए गलत तरीके से धन की उगाही और करोड़ों रुपये के रिफंड घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और हिमाचल प्रदेश के सोलन में समेत 20 स्थानों पर दबिश दी थी। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, लगभग 11 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 19 लाख रुपये की नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ईडी ने जब्त किया है। मार्च में 2023 एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक ने पंचकूला सेक्टर सात थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि विभाग के एक कर्मचारी ने 75 करोड़ रुपये कई लोगों के खाते में भेज दिए हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी इस मामले की जांच कर रही है। हुडा को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के नाम से जाना जाता है।
Comments are closed.