राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.2 तीव्रता, जमीन के 8 KM नीचे था केंद्र
राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.2 तीव्रता, जमीन के 8 KM नीचे था केंद्र
राजस्थान के बीकानेर में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड मापी की गई। इसका केन्द्र जमीन की गहराई में 8 KM नीचे था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद (NCS) के मुताबिक, भूकंप सोमवार तड़के करीब 2:16 बजे आया। NCS ने ने ट्वीट कर बताया कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। भूकंप की अक्षांश 28.40 और लंबाई 68.06, गहराई 8 किमी थी।
इसका केन्द्र बीकानेर से 516 KM पश्चिम की ओर था। तड़के आए 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने बीकानेर की जमीन को हिला कर रख दिया। भूकंप के झटके आते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं होने के कारण कई लोगों को इसका पता नहीं चल सका। हल्के झटकों से लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
लगातार आ रहे भूकंप के झटके
बीकानेर से करीब आधे घंटे पहे अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां आए भूकंप के झटकों को रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई। इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व मे 28 KM दूर जमीन से करीब 10 KM अंदर था। उसी समय छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके आए थे. इसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर था।
Comments are closed.