विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (बुधवार) 12 जुलाई 2023 से इंडोनेशिया और थाईलैंड की सात दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वह इंडोनेशिया के जकार्ता में गुरुवार और शुक्रवार को आसियान फ्रेमवर्क के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान क्षेत्रीय मंच प्रारूप में विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।
अन्य देशों के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठकें
गौरतलब हो, विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 13-14 जुलाई को निर्धारित प्रारूप में आसियान फ्रेमवर्क के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए जकार्ता, इंडोनेशिया का दौरा करेंगे। साथ ही वे अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
भारत-प्रशांत में आसियान की केंद्रीयता के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता
विदेश मंत्रालय के अनुसार आसियान केंद्रित क्षेत्रीय विमर्श व भागीदारी भारत-प्रशांत में आसियान की केंद्रीयता के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
16 जुलाई को थाईलैंड की करेंगे यात्रा
बताना चाहेंगे, जकार्ता के बाद, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 16 जुलाई को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक, थाईलैंड की यात्रा करेंगे।
17 जुलाई को बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के रिट्रीट में भी होंगे शामिल
वहीं बैंकॉक में ही विदेश मंत्री 17 जुलाई को बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के रिट्रीट प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। ज्ञात हो, बिम्सटेक एक आर्थिक और तकनीकी पहल है जो बहुआयामी सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी के देशों को एक साथ लाती है। रिट्रीट में बिम्सटेक एजेंडे को और गहरा करने और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी।
इंडोनेशिया और थाईलैंड का दौरा:
- आसियान-भारत पूर्वी एशिया समिट व आसियान क्षेत्रीय मंच प्रारूप में विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग
- जकार्ता में अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
- बैंकॉक में 16 जुलाई को मेकांग गंगा सहयोग एमजीसी तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे
- एमजीसी, निचले मेकांग क्षेत्र के सबसे पुराने तंत्रों में से एक है जो भारत की एक्ट ईस्ट नीति का हिस्सा है
- 17 जुलाई को बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के रिट्रीट में शामिल होंगे
- रिट्रीट में बिम्सटेक को और मजबूत करने के तरीकों पर होगी चर्चा
Comments are closed.