अलीगढ़ क्वार्सी चौराहे से तालानगरी सुबह-शाम चलेंगी ई-बस
अलीगढ़ क्वार्सी चौराहे से तालानगरी सुबह-शाम चलेंगी ई-बस
अलीगढ़ तालानगरी के श्रमिकों की सहूलियत के लिए की ई-बसों के संचालन में परिवर्तन किया जाएगा। जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने क्वार्सी चौराहे से तालानगरी तक ई-बसों के संचालन में बदलाव की मांग उठाई थी। क्वार्सी चौराहे से सुबह 7:00 से 8:00 के बीच और ताला नगरी से क्वारसी तक शाम पांच से छह बजे के बीच तीन ई-बसों के संचालन का प्रस्ताव तालानगरी के उद्यमियों ने दिया है। जिला उद्योग केंद्र ने प्रस्ताव को नगर निगम व परिवहन निगम को भेज दिया है। संयुक्त उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि उद्यमियों की मांग पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ई-बसों का संचालन श्रमिकों के फैक्ट्री आने जाने के समय संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed.