दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए ई-बस सेवा शुरू, 50 बसें रोज करेंगी आवागमन
अब सुलभ होगा सफर: दिल्ली से चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए ई-बस सेवा शुरू, 50 बसें रोज करेंगी आवागमन
मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी, टिश्यू, आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलेक्ट्रिक बस(ई-बस) सेवा की सोमवार से शुरुआत की गई। प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और ग्रीन सेल के सीईओ देवेंद्र चावला ने कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। फिलहाल चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून के लिए रोजाना 50 बसें आवागमन करेंगी। जल्द ही आगरा और इसके बाद लखनऊ, अमृतसर सहित देश के दूसरे शहरों के लिए भी प्रीमियम ई-बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। दिल्ली से शुरू होने वाली यह पहली अंतरराज्यीय ई-बस सेवा है।
Comments are closed.