Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के नीचे बिलासपुर मेंलिंक ड्रेन बनेगा: दुष्यंत 

27

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के नीचे बिलासपुर मेंलिंक ड्रेन बनेगा: दुष्यंत 

डिप्टी सीएम दुष्यंत जाटबहुुल क्षेत्र के गांव बिलासपुर में गुरूवार को पहुंचे

नेशनल हाईवेके 48 के बिलासपुर चौक पर जलभराव की समस्या होगी हल

बिलासपुर में सामुदायिक भवन, बाघनकी में स्टेडियम व सड़क की घोषणा

हाईवे पर पांच नए पुलों के निर्माण से लोगों को जाम से निजात मिलेगी

फतह सिंह उजाला
बिलासपुर /पटौदी।
 डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली -गुरुग्राम –  जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित बिलासपुर चौक पर जलभराव की समस्या के समाधान व राजमार्ग के दोनों तरफ मौजूद वर्तमान ड्रेनों को आपस में जोड़ने के लिए राजमार्ग के नीचे से लिंक ड्रेन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के नीचे बनने वाली इस लिंक ड्रेन के निर्माण से राजमार्ग के दोनों ओर जलभराव की समस्या से निजात मिलने के साथ ही उससे होने वाली जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। डिपटी सीएम गुरूवार को बिलासपुर गांव में अपने अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

समारोह में दुष्यंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी के मार्गदर्शन से पूरे प्रदेश में नए राजमार्गाे के निर्माण के साथ साथ मौजूदा राजमार्गाे के जीर्णाेद्धार कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यदि सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो उस क्षेत्र का विकास स्वतः होने लगता है। किसानों को अपनी फसल को मण्डी तक ले जाने व अन्य कृषि कार्यों के लिए ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति का मुख्य कारक बन रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति के इसी क्रम में दिल्ली -गुरुग्राम- जयपुर राजमार्ग पर होने वाले जीर्णाेद्धार व पांच नए पुलों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

शेखपुरा में बने सामुदायिक भवन का दौरा करें
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव बिलासपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि गांव बिलासपुर के युवा एक टीम बनाकर गांव शेखपुरा में बनाए गए सामुदायिक भवन का दौरा करें और पंचायती राज विभाग से अपने गाँव बिलासपुर में वैसा ही सामुदायिक भवन बनवाए। इसके निर्माण उपरान्त आसपास के अन्य गांवों के लिए भी इस सामुदायिक भवन का उपयोग हो सके। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वर्ष 2010 में गांव बाघनकी से कावड़ लेने गए 24 युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, उस समय की सरकार ने उन युवकों की याद में गांव में खेल स्टेडियम बनाने को घोषणा की थी, जोकि अभी तक पूरी नही हुई है। इस पर दुष्यंत ने कहा कि गांव बाघनकी की पंचायत ने यदि युवकों के नाम बनने वाले खेल स्टेडियम के सम्बंध में कोई रेजोल्यूशन पास किया है तो वे उसकी कॉपी उपलब्ध कराए, ताकि मनरेगा योजना  से वहां जल्द से जल्द खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा सके। दुष्यंत ने इस दौरान गांव बाघनकी के लिए सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

14 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु बनाई गई नीतियों को निरंतर धरातल पर उतारा जा रहा है। विकास की इस महत्वपूर्ण यात्रा में हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 72 घण्टो के भीतर किसानों को उनकी फसल बेचने की राशि का भुगतान किया जा रहा है जिसमें देरी होने पर ब्याज देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि निरंतर डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर हरियाणा प्रदेश में किसानों को ष्मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टलष् के माध्यम से अपनी फसल खराबी की सूचना देने की भी सुविधा प्रदान की गई है। किसान स्वयं ही अपनी फसल की क्षतिपूर्ति की सूचना सरकार को दे सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। वहीं 19 सब्जियों की फसल पर भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई भी की जा रही है।

पगड़ी बांध कर स्वागत किया
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र की सरदारी द्वारा फूलमालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव अंतराम तंवर, पटौदी के एमएलए एडवोकेट  सत्यप्रकाश जरावता, पटौदी के पूर्व  एमएलए गंगाराम, जेजेपी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, जिला परिषद गुरुग्राम के पूर्व चौयरमैन कल्याण सिंह, जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, पूर्व जिला पार्षद राकेश बिलासपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading