मानेसर से नही, बोहड़़ाकला से उड़ा दुष्यंत चौटाला का उड़न खटोला
मानेसर से नही, बोहड़़ाकला से उड़ा दुष्यंत चौटाला का उड़न खटोला
तो फिर केएमपी-तावडू-पटौदी से हिसार बनेगा टोल पेड नेशनल हाईवे
प्रोजेक्ट भारतमाला में समायोजित ने होने पर 400 करोड़ का मांगा लोन
गुरुवार को सरकारी हेलीकॉप्टर द्वारा आईएमटी मानेसर से थी रवानगी
गुरुवार को दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे बिलासपुर अपने अभिनंदन समारोह में
मानेसर में जमीन रिलीज को लेकर किसानो कर अनिश्चितकालीन धरना
फतह सिंह उजाला
बिलासपुर / मानेसर । प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बात के संकेत दिए हैं कि केएमपी-तावडू-पटौदी से हिसार तक यदि नेशनल हाईवे को भारतमाला परियोजना में समायोजित नहीं किया गया तो यह नेशनल हाईवे टोल नेशनल हाईवे के रूप में बनाया जाएगा । दुष्यंत चौटाला दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर जाट बहुल क्षेत्र में शामिल बिलासपुर में अभिनंदन समारोह के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे ।
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली से बाय रोड बिलासपुर पहुंचने के उपरांत दुष्यंत चौटाला की रवानगी आईएमटी मानेसर से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठकर होनी थी। लेकिन मानेसर तहसील के सामने 1810 एकड़ जमीन रिलीज करने की मांग या प्रति एकड़ 11 करोड़ भुगतान की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान बीते 2 माह से अधिक समय से अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक आईएमटी मानेसर से डिप्टी सीएम चौटाला के उड़न खटोला की उड़ान में कथित रूप से किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन अथवा अन्य संभावित व्यवधान को देखते हुए अंतिम समय में उनकी उड़न खटोले से रवानगी का स्थान बदल दिया गया। बिलासपुर में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बोहड़ाकला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल के मैदान से ही उन्होंने सरकारी उड़न खटोला में नारनौल पहुंचने के लिए उड़ान भरी।
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायती राज चुनाव का अंतिम फैसला राज्य चुनाव आयोग को ही करना है । राज्य सरकार के द्वारा राज्य चुनाव आयोग को पहले से ही तय समय पर चुनाव करवाने का अनुरोध किया जा चुका है । लेकिन फिर भी चुनाव के लिए अंतिम और निर्णायक फैसला राज्य चुनाव आयोग को ही करना है । उन्होंने पूरा विश्वास जाहिर किया कि राज्य चुनाव आयोग पंचायती चुनाव के लिए 30 सितंबर से पहले अपना फैसला सुना देगा। इसी मौके पर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हिसार तावडू से एमपी को जोड़ने के लिए नए नेशनल हाईवे का विकल्प का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित केंद्र सरकार को भेजा गया है । इस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए हम इंतजार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमने अनुरोध किया है कि इस प्रोजेक्ट को भारतमाला के तहत समायोजित कर इसका नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाए। जिसे कि केएमपी तावडू पटौदी से हिसार तक नेशनल हाईवे के तौर पर यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग समायोजित किया जा सके ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कथित रूप से किन्ही कारणों से यह परियोजना हमारी उम्मीद के मुताबिक स्वीकार नहीं की जाती, तो इसके लिए एनसीआरपीबी को 400 करोड रुपए के लोन के लिए भी अप्लाई किया गया है । यदि यह लोन मंजूर हो जाता है , तो इसके बाद में इस प्रस्तावित नेशनल हाईवे को टोल रोड के रूप में तैयार किया जाएगा । इसी मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुधारी करण के लिए 25-25 करोड रुपए के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है । जो भी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कें हैं उन सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा टेकओवर कर लिया जाएगा । यदि फिर भी इसके अलावा अन्य विभागों की सड़कें हैं तो उन विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों के सुधारी करण या पुनर्निर्माण या नए सिरे से बनाया जाने के लिए एस्टीमेट सहित संबंधित सड़कों की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए।
Comments are closed.