अजमेर दरगाह में उर्स के दौरान भारी हंगामा-मारपीट, आधी रात को भिड़े बरेलवी और खादिम, भीड़ कंट्रोल करने वाले वॉलंटियर भी भागे
अजमेर दरगाह में उर्स के दौरान भारी हंगामा-मारपीट, आधी रात को भिड़े बरेलवी और खादिम, भीड़ कंट्रोल करने वाले वॉलंटियर भी भागे
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शनिवार देर रात मारपीट और हंगामे के बाद भगदड़ मच गई. सालाना उर्स में छठी की रात के आयोजन के दौरान यह हंगामा हुआ. पुलिस का कहना है कि नारेबाजी के चलते बरेलवी और खादिम आपस में भिड़ गए. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. शांतिभंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
फिलहाल दरगाह एरिया में माहौल शांतिपूर्ण है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार रात 2 बजे के बाद शाहजहांनी मस्जिद में बैठे बरेलवियों के एक ग्रुप की ओर से नारेबाजी शुरू की गई. वहीं, दरगाह के खादिमों ने नारेबाजी का विरोध किया तो दोनों ग्रुप आपस में उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई.
मारपीट होते देख वहां मौजूद हजारों जायरीनों के बीच अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. हालात ये हो गए कि भीड़ कंट्रोल करने के लिए लगाए गए वॉलंटियर्स भी मस्जिद की दीवार कूदकर भाग गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें खादिम मस्जिद में घुसते दिख रहे हैं.
Comments are closed.