Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जयमाला के दौरान पहले तो दुल्हन को तंग कर रहा था दूल्हा फिर हुआ कुछ ऐसा जीता सबका दिल

58

जयमाला के दौरान पहले तो दुल्हन को तंग कर रहा था दूल्हा फिर हुआ कुछ ऐसा जीता सबका दिल

विवाह भारतीय समाज में परम्परा के रूप एक महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्सा रहा है। बल्कि ये कहिये कि विवाह एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों का पवित्र बंधन भी माना जाता रहा है। विवाह एक नवयुवक एवं एक नवयुवती के साथ रहने जीने आगे बढ़ने का रिश्ता नहीं बल्कि यह दो परिवारों के बीच बहुमूल्य सम्बन्ध भी स्थापित करता चला आ रहा हैं। विवाह, जिसे शादी भी कहा जाता है, दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच, साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा समधियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है। एक विवाह के समारोह को विवाह उत्सव कहते है। भारत मे शादी दो शरीरों , आत्माओं, परिवारों और संस्कारों का मिलन है।यह जीवन भर सुख-दुःख मे प्रेम, विश्वास और समर्पण के साथ,साथ निभाने के संकल्प से बना एक पवित्र बंधन है।यह जीवन की एक अति महत्वपूर्ण घटना है जो जीवन मे व्यापक परिवर्तन लाती है।शादी की सफलता से एक आदर्श परिवार और समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है।

शादी समारोह में एक क्यूट दूल्हे की एक क्यूट सी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में दूल्हा जो करता है उसे देखकर आप भी दूल्हे के फेन हो जाएंगे.
शादी का सीजन जारी है. हर तरफ सेलिब्रेशन और खुशियां मनाई जा रही है.। दूल्हा-दुल्हन शादी को खास बनाने के लिए कुछ अलग करने में लगे हुए हैं.। सोशल मीडिया पर भी शादी के वीडियो की गंगा बह रही है.। कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री शानदार है। तो कुछ में उनका स्वैग लोगों को पसंद आ रहा है.। एक वीडियो तेेजी वायरल हो रहा है और सुर्खिया बंटोर रहा है। उसमें दूल्हा-दुल्हन की मस्ती के साथ शानदार इमोशन भी है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे के दीवाने हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दूल्हे की एक हरकत ने उसे लोगों का चहेता बना दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह चल रहा है. रस्में निभाई जा रही हैं. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंच चुके हैं. जयमाला की तैयारी हो रही है. दुल्हन अपने हाथ में जयमाला लेकर दूल्हे को पहनाने की कोशिश कर रही होती है. लेकिन दूल्हा शरारत करता है और उधर-उधर भागता है. फिर दुल्हन उसे प्यार भरी नजरों से देखती है और फिर क्या अगले ही पल दूल्हा अपने घुटनों पर होता है. दूल्हा झुक कर दुल्हन की माला स्वीकार कर रहा होता है. दूल्हे की इस करतूत को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.


लोगों को वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. अब तक 10 लाख से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपने अपने चाहने वालों को टैग कर रहे है और हार्ट वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं.वीडियो को लोग खूब कर रहे पसंद कमेंट सेक्शन में लोग अपने अपने चाहने वालों को टैग कर रहे है और हार्ट वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं. हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि दुल्हनों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वालों में से एक है. यही वजह है कि इंटरनेट पर जब भी ऐसा कोई कंटेंट अपलोड होता है, तो वह फौरन वायरल भी हो जाता है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading