एसएसपी एवम एसपी सिटी के दिशा निर्देशों के चलते थाना मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
👉थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से फिरासत अली पर प्राण घातक हमला करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
👉थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की भी बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई,एक गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के कड़े निर्देश पर इस समय थाना मण्डी प्रभारी की बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से फिरासत अली पर खट फावड़ी से प्राण घातक हमला करने वाले दो अभियुक्तों चांद पुत्र मतलूब एवम शाकिर पुत्र चांद दोनों ही निवासी गाडो का चौंक भैय्या बाग को आज सुबह लगभग 10 बजे उनके घर से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना नानोता के सब इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे शातिर अपराधी मोनू उर्फ मनीराम उर्फ मोना पुत्र नरेश गुर्जर निवासी शामली को किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।हम आपको बता दें,कि थाना सरसावा क्षेत्र से अपराधों का सफाया करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अब नशा तस्करों,शराब माफियाओं एवम शातिर अपराधियों की लगातार गिरफ्तारियां कर उनको जेल भेजकर थाना मण्डी क्षेत्र से अपराधों का सफाया करने में लगे हैं।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अब तक क्षेत्र के नामी ग्रामी नशा तस्करों पर अपना जोरदार हंटर चला चुके हैं।उनका स्वम का कहना है,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का कडाई से पालन किया जा रहा है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
Comments are closed.