वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक देहात के दिशा निर्देशों के चलते थाना मिर्जापुर प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक देहात के दिशा निर्देशों के चलते थाना मिर्जापुर प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
👉थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने एक चोरी के मामले का किया जोरदार खुलासा
👉चोरी के माल सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार,एक वारंटी पर भी हुई कार्रवाई
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
सहारनपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-देहात सूरज राय के दिशा निर्देशों पर चलने वाले थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने आज एक चोरी के मामले का जोरदार खुलासा करते हुए,चोरी के माल सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफतार।और यही इसी थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वारंटी को भी पकडा।आपको बता दें,कि कस्बा मिर्जापुर निवासी संजय सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने थाने में एक तहरीर देते कुछ अज्ञात चोरों पर ग्राम रायपुर में उसकी परचून की दुकान से कुछ माल चोरी होने की थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित को बात कहीं थी।थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने उक्त मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी तथा स्वयं भी चोरों की तलाश अपनी पुलिस टीम के साथ छापामारी करते रहे।आज थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित को सूचना मिली,कि संजय सिंह की परचून की दुकान में चोरी करने वाला बाईक से गुजरने वाला है।पीयूष दीक्षित के निर्देश पर निरीक्षक केके सिंह एवम सब इंस्पेक्टर प्रमोद नैन ने अपनी पुलिस टीम के साथ मोर्चा सम्भालते हुए इन शातिर चोरों तैय्यब पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो एवम सलमान पुत्र अनवर निवासी ग्राम रायपुर को एक बाईक एवम चोरी के माल व 2000 रूपए नकद सहित गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना मिर्जापुर के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने एक शातिर वारंटी जावेद पुत्र मुन्ना निवासी रायपुर को किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
Comments are closed.