Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सत्ता का लालच और भाजपा के चक्कर में दुष्यंत अब घर के ना घाट के…. पंकज डावर

10

सत्ता का लालच और भाजपा के चक्कर में दुष्यंत अब घर के ना घाट के…. पंकज डावर

 प्रधान संपादक योगेश 

हरियाणा में भाजपा ने जिस तरह से साढ़े चार साल जेजेपी से गठबंधन करके सरकार चलाई और अब भाजपा नेता जेजेपी के दुष्यंत चौटाला की छवि को ही बेकार बता रहे है साढ़े चार साल कंधे पर हाथ रखकर मलाई खाने वाले अब आखिर अलग क्यों हुए क्या भाजपा द्वारा इसकी बिसात पहले से ही बिछा दीथी दो दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा मनोहर लाल की तारीफ करना और अगले दिन उनके द्वारा इस्तीफा देने की खबर आना इसे राजनीति खेल ही कहा जा सकता है क्योंकि मनोहर सरकार 2014 से 2024 तक हरियाणा की जनता का दिल जीतने में नाकामयाब रही अर्ताथ प्रदेश की जनता के हितों और प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नही कर पाई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने सत्ता के लिए प्रदेश वासियों को धोखा देने वाली पार्टी पर तंज कसा और कहा सत्ता के लालच में जिस तरह से दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के खिलाफ चुनावी खेल खेलते हुए 10 विधायको को जीत दिलवाई और उपमुख्यंत्री बनने के चक्कर में भाजपा से हाथ मिला लिया जिन वादो को लेकर जाट समुदाय ने दुष्यंत को समर्थन दिया उन्होंने दल बदलू होने के कारण जेजेपी से नाता तोड कर बहिष्कार कर दिया आज वही दृश्य उभर कर सामने देखने को मिला आज विधानसभा भंग होते ही दुष्यंत के सात विधायक भाजपा से ही नाता जोड़ बैठे। सत्ता लालच के चक्कर में दुष्यंत अब घर के ना घाट के
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से एक समारोह में मनोहर लाल की तारीफ के पन्नो को बोला उस समय उन पन्नो के पीछे हरियाणा में किसी भी तरह से मनोहर सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को संतुष्ट न कर पाना मुख्य था तो उसी आधार को मध्य नजर रखते हुए पूरी राजनीति का खेल लिख दिया गया जो वास्तविकता भी थी क्योंकि हरियाणा में 2014 से पहले कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश के लिए जो जन योजनाएं शुरू की गई थी उन योजनाओं को मनोहर सरकार द्वारा सही तरीके लागू नही क्या गया या बन्द कर दी गई या उन योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपाने की नीति अपनाई गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बाद पिछले दस वर्षो में मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के लिए कोई भी कार्य नही किए बल्कि कॉग्रेस सरकार द्वारा जारी जनहित योजनाओं की फाईलों को ही बंद करने का कार्य किया कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से गुरुग्राम सिटी को आई टी इंडस्ट्री मेट्रो ट्रेन की सुविधा फ्लाई ओवर ब्रिज मानेसर में आईएमटी विकसित और मिलेनियम गुरुग्राम सिटी का दर्जा विश्व भर में दिया वही भाजपा की मनोहर सरकार ने जो फ्लाई ओवर अंडर पास का निर्माण किया सब गुणवता में फेल पाए गए जिससे स्थानीय जनता घटनाओं का शिकार भी हुई लेकिन मनोहर सरकार सत्ता में मस्त रहते हुए उन अधिकारियों पर नकेल कसने में असमर्थ रहे जिन्होंने यह फ्लाई ओवर और अंडर पास बनवाए
मनोहर सरकार की पिछले दस वर्षो में गुरुग्राम सिटी कूड़ा सिटी बनकर अखबारों की सुर्खिया बनी प्रदेश के हर जिले में कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन ही 10 वर्षो की सुर्खिया बनी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की मनोहर लाल की विफलताओं को छुपाने के लिए नए मुख्य मंत्री को बनाने से प्रदेश की जनता गुमराह नही होगी क्योंकि
कपड़े बदलने से व्यक्ति का चरित्र नही बदल सकता रही बात जे जे पी पार्टी की वो तो अपना अस्तित्व तभी खो चुकी थी जब सत्ता के लालच में भाजपा से गठबंधन किया था
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि प्रदेश की जनता दोनो पार्टियों को परख चुकी है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही हरियाणा की सत्ता पर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading