बदलाव व उदासीनता से जोहड़-तालाब बने गंदे पानी का ठिकाना:राव इंद्रजीत
बदलाव व उदासीनता से जोहड़-तालाब बने गंदे पानी का ठिकाना:राव इंद्रजीत
जिला में गांव चांदला डुंगरवास से शुरू हुआ मिशन अमृत सरोवर कार्यक्रम
गुरुग्राम गुरुग्राम के देहात में पुनर्जीवित किए जाएंगे 75 तालाब व जोहड़
दशकों के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश मे सार्थक पहल की
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। आने वाले समय में हमारे लिए बिना पानी के जीना कठिन हो जाएगा, ऐसे में हम सभी को जल की महत्ता समझते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने यह बात आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत संडे को गांव चांदला डुंगरवास में मिशन अमृत सरोवरश् का विधिवत शुभारंभ करने के मौके पर कही।
केंद्रीय मंत्री ने पावरग्रिड के सहयोग व जिला प्रशासन के माध्यम से गुरुजल सोसाइटी द्वारा पुनर्जीवित किए जा रहे गांव के जोहड़ का शिलान्यास करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि दशकों के बाद केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे इस सार्थक पहल की शुरुआत की गई है कि कैसे हम जल संरक्षण के इन प्राकृतिक संसाधनों को सहेजते हुए अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व जल से पूर्ण वातावरण देकर जाएं। उन्होंने कहा कि पहले के समय में गांव के जोहड़ पानी के अन्य स्रोतों जैसे कि कुएं आदि को रिचार्ज करने के प्रमुख माध्यम होते थे। लेकिन समय के साथ हुए बदलाव व लोगों की उदासीनता के चलते आज लगभग अधिकतर गांवों में जोहड़ व तालाब पूरे गांव के गंदे पानी की निकासी का साधन बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया हमारी धरा के जल स्त्रोतों को प्रदूषित करने के साथ साथ हमारे जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधनों के अस्तित्व को भी मिटा रही हैं।
परिवर्तन हमको स्वयं के लिए करना
राव ने कहा कि भारत सरकार ने हमें यह अवसर प्रदान किया है कि हम अपने इन प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जीवित करने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन हमको स्वयं के लिए करना है। इस दौरान उन्होंने जिला में इस मुहिम को शिखर तक ले जाने के लिए विभिन्न कंपनियों, इंडस्ट्रीज व सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के तहत अगले एक साल में पूरे प्रदेश में 1650 जोहड़ों व तालाबों को पुनर्जीवित व जीर्णाेद्धार करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सभी जनसाधारण की सहभागिता अपेक्षित है।
111 अमृत सरोवरो पर यह कार्यक्रम आयोजित
इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को सोनीपत में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से जोड़ा गया था जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी। प्रधानमंत्री के जल संरक्षण के आह्वान पर प्रदेश में सीएम मनोहर लाल द्वारा सडे से मिशन अमृत सरोवर की शुरुआत की गई है। योजना के शुभारंभ के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम सोनीपत के गांव नाहरा में आयोजित किया गया था जिसका सभी जिलों के आयोजन स्थल पर सीधा प्रसारण किया गया। पूरे प्रदेश में आज 111 अमृत सरोवरो पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
75 तालाबों का निर्माण व नवीनीकरण आरंभ
इस कार्यक्रम का आरंभ करते में डीसी निशांत कुमार यादव ने मिशन अमृत सरोवर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले में कम से कम एक एकड़ क्षेत्रफल वाले 75 तालाबों के निर्माण व नवीनीकरण के लिए “अमृत सरोवर मिशन” प्रारम्भ किया है। यह मिशन भूजल स्तर के पुनर्भरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । डीसी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत व गिरते हुए जलस्तर को समृद्ध करने के लिए अमृत सरोवरों को मनरेगा, डी प्लान व सीएसआर के माध्यम से तैयार किया जाएगा। जिससे जिले के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। मिशन अमृत सरोवर के शुभारंभ अवसर पर सोहना के गांव गढ़ी वाजिदपुर में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, गांव हरियाहेड़ा में गुरुग्राम के मंडल आयुक्त राजीव रंजन, पटौदी के गाँव मऊ में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व फर्रूखनगर के गांव कालियावास में बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज़ के चौयरमेन श्री राकेश दौलताबाद ने इस मिशन का शुभारंभ किया।
चांदला डुंगरवास में 1 एकड़ में जोहड़ का पुनर्निर्माण’
गांव चांदला डूंगरवास में जोहड़ के कायाकल्प और पुनर्निर्माण की जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया की गांव में करीब 1 एकड़ क्षेत्रफल में पावरग्रिड द्वारा जोहड़ का पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। पुनर्जीवित प्रक्रिया के तहत जोहड़ में शुद्ध पानी एकत्रित करने, पशुओं के घाट बनाने, तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाने, सैर करने के लिए पाथ आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, पटौदी की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह, जिला पार्षद वीरेंद्र सिंह हबलू, पावरग्रिड से रामवतार मीणा, धर्मबीर मानेसर गुरुजल सोसाइटी से मधुमिता व ओशो, चांदला डुंगरवास के पूर्व सरपंच सूबे सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.