पटौदी और जाटौली मंडी में डीटीपी विभाग का चला पीला पंजा
पटौदी और जाटौली मंडी में डीटीपी विभाग का चला पीला पंजा
जाटौली मंडी में ढाई कड़ में काटी जा रही अवैध कालोनीयों में पीला हाथी
अवैध कॉलोनियों और प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग की बड़ी कार्रवाई
पटौदी में लगभग 10 एकड़ में काटी जा रही दो कॉलोनी में एक्शन
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी और कॉलोनी में काटे जा रहे प्लांट के अलावा वहां पर हो रहे निर्माण के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के तहत डीटीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) विभाग के द्वारा बुधवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र के पटौदी और जाटोली मंडी इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के “पीले पंजे” ने कई अवैध कॉलोनियों पर अपना कहर बरपाया और रेडीमेड वाल बाउंड्री सहित तार फैसिंग को ध्वस्त कर दिया । ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि पटौदी में लगभग 10 एकड़ में काटी जा रही दो कालोनीयों पर कार्यवाही की वहीं जाटौली मंडी में ढाई कड़ में काटी जा रही अवैध कालोनीयों पर कार्यवाही अमल में लाई गई है
विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीटीपी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में उन कालोनीयों को निशाना बनाया गया जो बिना किसी वैध अनुमति के काटी जा रही थी। विभाग ने स्पष्ट किया कि ये निर्माण हरियाणा सरकार की शहरी योजना एवं विकास नीतियों का उल्लंघन करते हैं।डीटीपी विभाग ने क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यों से बचें और सभी कार्य हरियाणा सरकार की निर्धारित नीतियों एवं अनुमति प्रक्रिया के अंतर्गत ही करें। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।डीटीपी विभाग का मानना है कि अवैध निर्माण न केवल योजना विरुद्ध हैं, बल्कि इससे जनसुविधाओं, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विभाग की यह कार्रवाई जनहित और सुनियोजित विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
Comments are closed.