Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फार्म हाउसों को गिराने में डीटीपी बाठ का दोहरा मापदंड

29

फार्म हाउसों को गिराने में डीटीपी बाठ का दोहरा मापदंड
सूरजगढ़ फार्म पर कार्रवाई नहींं होने सेेेे उठ रहे सवाल
अरावली में किस की निगरानी में अवैध रूप से चलाया जा रहा फार्म
चंडीगढ़ स्थित 8 विभागों को शिकायत भेजकर दागे सवाल
एडवोकेट ने शिकायत के मार्फत तत्काल कार्रवाई की मांग की
प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! पिछले कुछ दिनों से लगातार अरावली में स्थापित हुए फार्म हाउस को तोड़ने का मामला सामने आ रहा है, लेकिन यहां 12 एकड़ में अवैध रूप से बनाए गए सूरजगढ़ फार्म देखने के बाद डीटीपी एनफोर्समेंट अपनी आंखें आखिर क्यों बंद कर लेते हैं, यह अपने आप में बड़ा सवाल है, बता दें कि डीटीपी इंफोर्समेंट आर एस बाट द्वारा लगातार अरावली में अवैध रूप से निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन सूरजगढ़ फार्म पर कार्रवाई नहीं होने से अब एडवोकेट नरेंद्र की ओर से शिकायत से संबंधित 8 विभागों को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है, साथ ही अवैध रूप से चलाए जा रहे फार्म को लेकर सवाल पूछे गए हैं,

क्या है आरोप
एडवोकेट नरेंद्र ने आरोप लगाया है कि गांव बंधवाडी, तहसील सोहना स्थित अरावली की पहाड़ी में सूरजगढ़ फार्म के नाम पर 12 एकड़ जमीन पर कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही है, , एडवोकेट नरेंद्र का आरोप है कि यहां उपरोक्त गतिविधियां  दीप एजुकेशन सोसाइटी का द्वारा उसके सतीश यादव पूर्व सरपंच ग्राम कन्हैय व उसके परिवार के आज सदस्य के द्वारा बिना किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा है, जिससे हरियाणा सरकार को लाखों के राजस्व को चूना लग रहा है, आरोप है कि यह रिसोर्ट चलाने के लिए सूरजगढ़ फार्म के मालिक ने ना ही एनजीटी से अनुमति ली है, ना ही फायर तथा पर्यावरण विभाग से एनओसी ली है, मौके पर इस रिपोर्ट को चलाने के लिए कानून को ताक पर रखकर रोड भी बना ली गई है, जीएसटी एवं अन्य टैक्स भी हजम किया जा रहा है, आरोप है कि इस रिपोर्ट में असंवैधानिक तरीके से जीव जंतुओं को रखा गया है, जो कि बगैर लाइसेंस के एनजीओ को रिसोर्ट में रखना कानूनन अपराध है, मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ वाइल्ड एनिमल एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए और जिस तरह से अरावली में बने अन्य फार्म को तोड़ा गया है उसी तर्ज पर इस फार्म को तोड़ने की कार्रवाई की जाए,

किन विभागों को भेजी गई शिकायत
अवैध रूप से चल रहे इस फार्म पर कार्रवाई के लिए शिकायतकर्ता एडवोकेट नरेंद्र ने मुख्य सचिव हरियाणा सरकार चंडीगढ़ सचिव एवं वित्त आयुक्त, टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग हरियाणा चंडीगढ़, वित्त आयुक्त एवं सचिव पर्यावरण एवं जीव जंतु एवं वन विभाग हरियाणा सरकार,डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग हरियाणा चंडीगढ़, निदेशक राज्य सतर्कता ब्यूरो पंचकूला हरियाणा, उपायुक्त गुरुग्राम, संजय सिंह विधायक सोहना गुरुग्राम, डीटीपी इंफोर्समेंट एंड कंट्री टाउन प्लैनिंग सेक्टर 14 गुरुग्राम समेत अन्य विभागों को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है,

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading