नशे की लत देश में युवाओं के लिए जानलेवा बनती जा रही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं को किया जागरूक नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ
फतह सिंह उजाला पटौदी । देश में नशे की लत जानलेवा बनती जा रही है। युवा इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं।नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांवों के लोग व स्कूलों में बच्चों को शपथ दिलाई। पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से नशे से होने वाले खतरों बारे में बच्चों ने जानकारी दी ।
इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से सेहत और दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस कारण नशा करने वाला अपने साथ अपने परिवार के लिए भी परेशानी बन जाता है, जिससे सेहत और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। सेहत के साथ साथ समाज में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा कि हमारे जीवन की महत्वपूर्णता और आनंद को बर्बाद करने वाले नशे से मुक्ति हमारा पहला कदम होना चाहिए। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
Comments are closed.